माथे पर बिंदी, लाल सूट पहने गुलाब जैसी खिली दिखीं देबीना बनर्जी, गोद भराई की रस्मों में कुछ यूं थिरकीं एक्ट्रेस
देबीना बनर्जी के घर कुछ ही दिनों में किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस के घर पर हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया गया था, जिसमें देबीना ने लाल सूट पहनकर खूब डांस किया.
टीवी एक्टर्स देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. देबीना और गुरमीत दोनों ही एक्टर्स ने अपनी अदाकारी के दम पर घर-घर में पहचान बनाई है. देबीना और गुरमीत के घर पर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर्स ने हाल ही में अपने घर पर बेबी शॉवर का फंक्शन भी आय़ोजित किया था. फंक्शन में देबीना ने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया था, एक्ट्रेस लाल गुलाब-सी खिली खिली नजर आ रही थीं.
देबीना बनर्जी ने बंगाली स्टाइल में मेकअप भी किया था. लाल बिंदी के साथ उन्होंने माथे पर सफेद छोटी-छोटी बिंदिया लगाई थी. देबीना ने रेड कलर का अनारकली सूट कैरी किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने खूब सारी गोल्ड ज्वेलरी भी पहनी थी.
देबीना बनर्जी अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर के मौके पर डांस भी किया था. देबीना ने अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. एक्ट्रेस वीडियो में ट्रेडिंग गाने पर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं. देबीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, बेबी बंप के साथ थिरकतीं मम्मी पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
देबीना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, मैं बंगाली तरह से तैयार होना चाहती थी लेकिन बिहारी की तरह दिख रही हूं या फिर कह सकते हैं नॉर्थ इंडियन की तरह. बता दें देबीना ने इससे पहले अपने ट्राईमेस्टर में आ रही दिक्कतों को लेकर खुलकर बताया था. बता दें देबीना और गुरमीत जल्द ही नन्हें सदस्य का अपने घर वेलकम करने जा रहे हैं.
बलखाती कमर, लुक्स भी किलर, नई भाभी का पर्दे से हटकर है सोशल मीडिया वाला अवतार