Good News: Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee जल्द बनने जा रहे हैं माता-पिता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
Debina Bonnerjee Pregnant: शादी के लम्बे वक्त बाद गुरमीत और देबीना के घर किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी. शेयर की गई तस्वीर में देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
![Good News: Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee जल्द बनने जा रहे हैं माता-पिता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस Debina Bonnerjee Gurmeet Choudhary Announce First Pregnancy debina baby bump gurmeet debina show love story gurmeet debina wedding album Good News: Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee जल्द बनने जा रहे हैं माता-पिता, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/ec26992d68c14c77eed62828a215a852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurmeet-Debina First Child: टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में से एक गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी (Gurmeet-Debina) जल्द ही माता पिता बनने जा रहे हैं, इन स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर किया है. शादी के लम्बे वक्त बाद गुरमीत और देबीना के घर नन्ही किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी. शेयर की गई तस्वीर में देबीना (Debina Bonnerjee Pregnant) अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनके बेबी बंप वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.
लम्बे वक्त से इन स्टार्स को इस खुशखबरी के बेसब्री से इंतजार था और अब इन लम्हों को जीते हुए जल्द माता-पिता बनने की खुशी इन दोनों स्टार्स के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा- हम 2 से 3 बनने जा रहे हैं, जूनियर चौधरी आ रहा है...
View this post on Instagram
गुरमीत और देबीना की इस खुशी को सुन टीवी स्टार्स से लेकर उनके फैंस उन्हें ढे़र सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इस कपल को बधाई देते हुए कमेंट में लिखा- हे भगवान हे भगवान, मेरी तरफ से आप दोनों को हार्दिक बधाई, ढे़र सारा प्यार और मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी. मौनी रॉय के अलावा कई टीवी स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. साथ ही इनके फैंस भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए बधाइयां भेज रहे हैं.
आपको बता दें इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. देबिना और गुरमीत शानदार कपल गोल देते हैं. वो अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. देबिना और गुरमीत ने 11 साल पहले एक मंदिर में शादी की थी. तभी से देबिना पारंपरिक बंगाली शादी के लिए तरसती और कामना करती थीं. साल 2021 में इस जोड़े ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने के अपने सपने को पूरा किया. यह दोनों स्टार्स सीरियल ‘रामायण’ में साथ नजर आए थे. गुरमीत राम बने थे वहीं देबिना सीता माता बनी थीं.
ये भी पढ़ें :- Oscar 2022 Nomination: ऑस्कर 2022 के लिए नोमिनेट हुई ये 10 बेस्ट मूवीज, भारत की Jai Bhim और Marakkar दौड़ से बाहर
ये भी पढ़ें :- Gehraiyaan: Deepika Padukone के किसिंग सीन देख कैसा था Ranveer Singh का रिएक्शन? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)