बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट होने पर Debina Bonnerjee ने कही ये बात, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब!
Debina Bonnerjee Second Pregnancy: देबिना ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसी ट्रोलिंग की जरूरत नहीं थी लेकिन एक्टर्स होने के नाते हमने ऐसी ही दुनिया चुनी है जिसमें सबकुछ सबके सामने होता है.
![बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट होने पर Debina Bonnerjee ने कही ये बात, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब! Debina Bonnerjee reacted on being trolled for second pregnancy, know what she said बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट होने पर Debina Bonnerjee ने कही ये बात, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/2ccadcf3e01c835825a07bcb013faccf1666141440909145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Bonnerjee Pregnancy: देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. साल 2022 इनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 3 अप्रैल को इनकी बेटी लियाना का जन्म हुआ जिसके बाद दोनों पेरेंटिंग में बिज़ी हो गए. इसके तकरीबन चार महीने बाद ही देबिना और गुरमीत ने एक और खुशखबरी देकर सबको चौंका दिया. 16 अगस्त को देबिना ने सोशल मीडिया पर खुलासा कि वो और गुरमीत एक बार फिर पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खबर के सामने आते ही कपल के फैन्स काफी खुश हो गए लेकिन ट्रोलर्स बाज नहीं आये.
उन्होंने देबिना और गुरमीत को पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी में इतना कम अंतर रखने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में देबिना ने इस ट्रोलिंग पर बात की है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में देबिना ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसी ट्रोलिंग की जरूरत नहीं थी लेकिन एक्टर्स होने के नाते हमने ऐसी ही दुनिया चुनी है जिसमें सबकुछ सबके सामने होता है.
अगर मैं पब्लिक फिगर ना होती तो शायद लोग मुझे नहीं जानते और मेरी लाइफ में वो सब बातें ना करते जो कर रहे हैं.तारीफ के साथ-साथ ट्रोलिंग भी होगी और इतने सालों में मैंने ये बात जान ली है. क्या ट्रोलिंग ने देबिना को प्रभावित किया? इस सवाल के जवाब में देबिना ने कहा, जब कमेंट्स आने शुरू हुए तो मैं प्रभावित हुई क्योंकि मैं जानती हूँ कि इंडस्ट्री में इतना लंबा वक्त बिताने के बाद मुझे लोगों के हर चीज़ में ओपिनियन मिलेंगे.
ये बात जगजाहिर करने से पहले मुझे काफी सोचना पड़ा कि लोग ये बातें समझेंगे भी या नहीं और क्या वो कठोर तरीके से रियेक्ट करेंगे.जब ट्रोलिंग हुई तो हम शॉक थे लेकिन हम जानते थे कि ऐसा होगा और ऐसा हुआ.
ये भी पढ़ें:-'हम कपड़े पहने या न पहने आपको क्या'- Kangana Ranaut ने महिला अधिकार पर लिखी ये पावरफुल बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)