टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. देबिना ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में खुलासा किया है कि जब वह प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं तो ये उनके लिए दर्दनाक अनुभव था. देबिना ने कहा, मैं डॉक्टर्स के पास गई, आईवीएफ स्पेशलिस्ट के पास गई फिर मुझे पता चला कि मुझे एंडोमेट्रिओसिस है. फिर मैंने इसके ट्रीटमेंट के लिए एक्यूपंचर और कई उपलब्ध ट्रीटमेंट लिए.


एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें यूट्रस में ब्लीडिंग होती है जिससे कंसीव करने में दिक्कत आती है. मैंने इसे ठीक करने के लिए एलोपथी मेडिसिन ली और आयुर्वेद भी अपनाया. मैं हर सुबह 10 बजे अपने ट्रीटमेंट के लिए जाया करती थी. देबिना ने अन्य महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, जब भी पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज़ ना करें.




मुझे बचपन से कभी दर्द नहीं हुआ था लेकिन पिछले 2-3 सालों से असहनीय दर्द होने लगा तब मुझे लगा कि ये नॉर्मल होगा लेकिन ऐसा नहीं था. मुझे पता नहीं था कि ये परेशानी पहले ही अंदर ही अंदर मुझे हो चुकी थी.अगर आपको भी पीरियड्स में दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज़ ना करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें.      




देबिना ने आगे कहा, लाइफ के किसी भी फेज़ में अपने सपोर्ट ग्रुप से मदद लेने में न हिचिकिचाएं. ये बेहद जरुरी है. ये आपके अकेले की जर्नी नहीं है. अपने पति को इसमें जरूर शामिल करें. उनसे हर बात शेयर करें. ये लड़ाई अकेले ही ना लड़ें.प्रेग्नेंसी में लो फील करना आम बात है. अपने पति और करीबियों से इस बारे में डिस्कस करें. आपको बता दें कि देबिना ने टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी से 2011 में शादी की थी. शादी के 11 साल बाद अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं