Debina Bonnerjee Baby Girl: देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी की बेटी को जन्म के 5 दिन बाद हो गया था जॉन्डिस, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी को जन्म के बाद जॉन्डिस हो गया था. देबिना ने बेटी की तबीयत के बारे में बताया है.
Debina Bonnerjee On Baby Girl: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में माता-पिता बने हैं. देबिना ने कुछ समय पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी बेबी की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार देबिना ने अपनी बेटी की हेल्थ के बारे में बताया है. जिसके बाद वह परेशान हो गई थीं. देबिना ने बताया है कि उनकी बेटी को जन्म के पांच दिन बाद जॉन्डिस हो गया था. उन्होंने बताया कि बेबी का जॉन्डिस लेवल बहुत हाई था.
देबिना ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी बेटी का जब ब्लड टेस्ट हुआ तो पता चला कि उनका जॉन्डिस लेवल 19 था और 15 से ऊपर ये लेवल खतरनाक होता है. जिसके बाद बेबी को इंक्यूबेटर में बिली लाइट में रखा गया था. इस प्रोसेस के बारे में बताते हुए देबिना ने कहा कि इसमें बच्चे ने सिर्फ डायपर पहना होता है और बच्चे की आंखों को आई वियर से ढका होता है ताकि किरणें आंखों को खराब ना करें.
View this post on Instagram
गुरमीत-देबिना हो गए थे परेशान
देबिना ने बताया कि मैं परेशान और दर्द में थी. गुरु भी परेशान थे क्योंकि बेबी की आंखें पीली हो गई थीं. हमे दुख हो रहा था कि हम डॉक्टर के पास पहले नहीं आए थे लेकिन सभी लोग हमे कह रहे थे कि बेबी जल्द ही ठीक हो जाएगी. हमे बताया गया कि जन्म के बाद 90 प्रतिशत ब्चचों को जॉन्डिस होता है.
बीच बेबी होगी
देबिना ने आगे बताया कि डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची बीच बेबी होने वाली है. वह क्वीन की तरह सोती है. आप इसे गोवा लेकर जाओ. वह वहां चिल करेगी. वह 24 घंटे तक सोती और बिल्कुल भी नहीं रोई.
देबिना ने आगे बताया कि अगले दिन बेबी का जॉन्डिस का लेवल कम होकर 10 हो गया था. वह अब सेफ है और घर आ गई है.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी के बाद आलिया भट्ट ने शेयर की गुड न्यूज, जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस