Debina Bonnerjee Reply To Trolls: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी बेबी गर्ल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. देबिना के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार हो गई हैं. दरअसल ट्रोलर्स ने नवजात बच्चे को लापरवाही से पकड़ने लिए देबिना की आलोचना की. हालांकि देबिना ने भी इन आलोचनाओं का जवाब दिया है. हाल ही में देबिना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी बेटी को एक हाथ में पकड़कर एल्विस पस्र्ली के एक गाने पर गाती नजर आ रही थीं.
देबिना और गुरमीत चौधरी ने 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा. रील पोस्ट करने के बाद जहां उनके कई फैंस ने उनकी तारीफ की, वहीं कुछ ने उन्हें नवजात बच्चे को पकड़ने के तरीके पर ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- "आप जानते हैं कि आपके बच्चे के लिए सबसे अच्छा क्या है लेकिन नवजात शिशु को इस तरह पकड़ना डरावना है और समस्या यह है कि आजकल हम सब कुछ साझा करते हैं." वहीं दूसरे ने लिखा- "देखो जिस तरह से आप एक वीडियो के लिए बच्चे को पकड़ रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar और Manushi Chhillar नहीं थे पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद, इन दो कलाकारों को ऑफर हुई थी फिल्म
देबिना ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
देबिना ने अब उन्हें ट्रोल करने वालों जवाब दिया है. देबिना ने कहा, "आपके पास बहुत सारे प्रश्न हैं, मैं अपने बच्चे को एक निश्चित तरीके से क्यों पकड़ती हूं. मैं अपनी सास को आंटी क्यों कहती हूं और मां क्ंयों नहीं .. कोई और प्रश्न? मैं केवल इतना कहती हूं कि मैं कुछ ऐसे लोगों से घिरी हुई हूं, जिन्होंने सुरक्षात्मक रूप से मेरे हाथ पकड़े हुए हैं."
देबिना ने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. हाल ही में, देबिना ने अपना पहला मदर्स डे मनाया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मनमोहक तस्वीरें साझा कीं.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher से मिलने पर Deepika Padukone क्यों होने लगीं ट्रोल? जानिए पूरा मामला