Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भले ही अपने रिश्ते को लेकर जानकारी साझा न करें, लेकिन उनकी शादी को लेकर अफवाह इंटरनेट पर छा गई हैं. खबर कच्ची है या पक्की ये तो हम नहीं जानते लेकिन इतना जरूर है कि इस वक्त इस शादी के चर्चे सबसे ज्यादा हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल (vicky Kaushal Marriage) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Wedding) ने शादी के लिए दिसंबर का महीना चुना है. कहा जा रहा है कि 7 दिसंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे और 9 दिसंबर तक चलेंगे. हालांकि हम ये नहीं जानते कि रिपोर्ट्स सच हैं या नहीं. कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जो इस महीने में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी काफी ग्रैंड थी. ये कपल अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अपनी शादी के लिए गया था. उन्होंने 1 दिसंबर, 2018 को शादी की थी. उन्होंने एक ईसाई और एक हिंदू रिती रिवाज शादी की थी.
अनुष्का शर्मा (Aushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 11 दिसंबर, 2017 को शादी की थी. जबकि कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया गया था, अनुष्का और विराट ने बाद में भव्य शादी की मेजबानी की थी. दोनों अब अपनी बेटी वामिका के साथ काफी समय बिताते हुए दिखाई देते हैं.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर साल 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी की कई फोटोज और वीडियो खूब वारयल होते दिखाई दिए थे. शादी के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन भी किया था. इस कपल के दो बच्चें है.
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने पिछले साल 1 दिसंबर को शादी की थी. उनकी शादी से कई तस्वीरें और वीडियो वेब पर वायरल होती दिखाई दी थी और इस कपल की हनीमून की फोटोज भी खूब वायरल होते दिखाई दी थी.
गौहर ने जब ज़ैद के साथ अपनी शादी की घोषणा की तो सभी को हैरान कर दिया. उनकी लॉकडाउन में 25 दिसंबर, 2020 को शादी हुई थी. उनकी शादी में उर्वशी रौतेला स्पेशल गेस्ट थीं. ये इकलौते सेलेब्स नहीं हैं जिन्होंने दिसंबर के महीने में शादी की है. इस लिस्ट में पुनीत पाठक और निधि मूनी सिंह, रघु राम और नताली डि लुसियो, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के नाम भी शामिल हैं.