Deepika Padukone Interesting Story: अपने पर्स में हमेशा सुई धागा रखती हैं Deepika Padukone, वजह जानकर आपको आ जाएगी हंसी
Deepika Padukone Funny Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा अपने पर्स में हमेशा सूई धागा भी रखती हैं. लेकिन वो ऐसा क्यों करती हैं ये जानकर आपको हंसी आ जाएगी.
Deepika Padukone And Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है. ये दोनों इंडस्ट्री में शानदार कपल गोल देते हुए दिखाई देते हैं और एक दूसरे का पूरा ख्याल रखते हैं. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देखकर फैंस को भी काफी अच्छा लगता है. वैसे तो दीपिका बेहद स्टाइलिश हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं होगे कि वो अपने पर्स में हमेशा सूई धागा भी रखती हैं. जी हां ये बात एकदम सही हैं लेकिन वो ऐसा क्यों करती हैं ये जानकर आपको हंसी आ जाएगी.
बैग में सुई-धागा क्यों रखती हैं दीपिका?
दीपिका ने अपनी इमरजेंसी किट से जुड़ी इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था. हुआ ये कपिल शर्मा ने दीपिका के सामने उनसे जुड़ी कुछ अफवाहों का जिक्र करते हुए सवाल किए, कपिल ने पूछा कि कहा जाता है कि आप अपने पर्स में हमेशा सुई धागा रखती हैं क्योंकि रणवीर सिंह बहुत ज्यादा उछल कूद करते हैं तो उनके कपड़े कभी भी फट सकते हैं? इस सवाल पर सभी हंसने लगे, लेकिन दीपिका ने इसका जवाब हां में दिया. उन्होंने कहा कि "ये बात एकदम सच हैं और ऐसा हुआ भी हैं." उन्होंने बताया कि "एक बार हम इंडिया के लिए वापस लौट रहे थे तो उस समय बार्सिलोना में एक म्यूजिक फेस्टिफल था, तो हम उस फेस्टिवल में गए. इसके बाद हमें एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था. तो रणवीर ने एक लूज सा पेंट पहना था और वो एक अजीब सा स्टेप कर रहा था तभी आवाज आई फर्रर्र.. और वो फट गया."
इसके बाद दीपिका ने कहा कि "मैंने अपने बैग से सुई धागा निकाला, सब लोग डांस कर रहे थे और पार्टी की बीच में मैं उसका पैंट सिल रही थी." ये सुनकर शो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. दीपिका ने इस घटना की एक फोटो भी कपिल के शो पर दिखाई जिसमें वो वाकई रणवीर की पेंट सिल रहीं थी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को तीन साल हो चुके हैं. दोनों ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी रचाई थी. उनकी शादी कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से हुई थी. इस शादी में बहुत करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: