नए नवेले शादीशुदा जोड़े वरुण-नताशा पर सेलेब्स ने यूं बरसाया प्यार, किसी ने दी बधाईं तो किसी ने दिया आशीर्वाद
बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और नताशा दलाल ने आखिरकार 24 जनवरी को अलीबाग में शादी कर ली है. दोनों की शादी बहुत ही निजी तरीके से अलीबाग में संपन्न हुई.जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. बॉलीवुड में से करण जौहर, मनीष मल्होत्रा वरुण की शादी में शामिल हुए.
![नए नवेले शादीशुदा जोड़े वरुण-नताशा पर सेलेब्स ने यूं बरसाया प्यार, किसी ने दी बधाईं तो किसी ने दिया आशीर्वाद Deepika Padukone and Anushka Sharma congratulate Varun-Natasha नए नवेले शादीशुदा जोड़े वरुण-नताशा पर सेलेब्स ने यूं बरसाया प्यार, किसी ने दी बधाईं तो किसी ने दिया आशीर्वाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25070427/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वरुण की शादी का पूरे बॉलीवुड और उनके फैन्स को काफी वक्त से इंतजार था. वरुण ने अपनी बचपन की साथी नताशा दलाल से 24 जनवरी को अलीबाग में शादी की है. अब दोनों की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वरुण ने सभी के साथ शेयर की है. जिसके बाद बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.
बॉलीवुड ने दी वरुण और नताशा को शादी की बधाई
बता दें कि सोशल मीडिया पर वरुण ने जब से शादी की तस्वीरें शेयर की तभी से दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने उन्हें बधाईयां देनी शुरू कर दी है. दीपिका ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि , आप दोनों को बधाई,आप दोनों को जीवन भर प्यार और साहचर्य की कामना!,. वहीं शादी में शामिल हुए करण जौहर ने नताशा और वरुण के लिए अपना प्यार दिखाते हुए उनकी तस्वीरें पर दिल वाले कई इमोजी बनाए है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "बधाई वीडी और नताशा !!". और हाल ही में मां बनी अनुष्का शर्मा ने भी नए जोड़े को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि , आप दोनों के जीवन भर की खुशी, विकास और एकजुटता की कामना।"
View this post on Instagram
इसके अलावा वाणी कपूर, श्रद्धा कपूर, सोनल चौहान, अपारशक्ति खुराना, सानिया मिर्जा, टाइगर श्रॉफ, नेहा धूपिया, एमी जैक्सन, शशांक खेतान, फातिमा सतीश शेख और कई लोगों ने भी वरुण और नताशा को बधाई दी है.
वहीं शादी के बाद नवविवाहित जोड़े वरुण और नताशा रिजोर्ट से बाहर आए और मीडिया से मिले.यहां देखें वीडियो.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Pragya Jaiswal फिल्म Antim में Salman Khan के साथ रोमांस करती हुई आएंगी नज़र
Varun Dhawan ने अपनी शादी में Govinda से लेकर Amitabh Bachchan को क्यों नहीं बुलाया?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)