दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को प्यार से इनके फैन्स ‘दीपवीर’ (DeepVeer) भी कहते हैं. शादी से पहले ही रणवीर और दीपिका ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. वहीं, शादी के बाद इन दोनों की ब्रांड वैल्यू में और भी इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी साल 2018 में हुई थी. वहीं, साल 2019 में फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में दीपिका 48 करोड़ रुपए की इनकम के साथ 10वें स्थान पर थीं वहीं रणवीर सिंह 118 करोड़ की इनकम के साथ 7वें स्थान पर थे. 




इसके मायने यह हुए कि साल 2018 में हुई शादी के ठीक एक साल बाद, साल 2019 में रणवीर दीपिका की जॉइंट नेटवर्थ 160 करोड़ के आस-पास थी. इस नेटवर्थ में इन दोनों ही स्टार्स की आलीशान प्रॉपर्टी, महंगी लग्ज़री गाड़ियां आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारों का कलेक्शन है. इनमें एस्टन मार्टिन से लेकर लैंबॉर्गिनी उरस और जागुआर एक्सजे एल जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


वहीं दीपिका और रणवीर की ब्रांड वैल्यू साल 2020 में कैसी रही रही इसके बार में भी आपको बताते हैं. डफ एंड फेल्प्स इंडिया ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2020 (Duff & Phelps India brand valuation report 2020) के अनुसार, दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू 2020 में 50 मिलियन यू.एस डॉलर आंकी गई थी. जबकि रणवीर की ब्रांड वैल्यू इस रिपोर्ट के अनुसार 103 मिलियन यू.एस डॉलर के आस-पास बताई गई थी. यदि दीपवीर की जॉइंट ब्रांड वैल्यू की बात करें तो डफ एंड फेल्प्स इंडिया ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2020 के अनुसार कपल की ब्रांड वैल्यू 150 मिलियन डॉलर यानी 1000 करोड़ रुपए के आसपास से है.




बताते चलें कि रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक ‘83’ में नज़र आएंगे जिसमें दीपिका का भी कैमियो रोल होगा. वहीं, दीपिका,  शाहरुख़ खान की फिल्म पठान और ऋतिक रोशन की फाइटर में नज़र आएंगी.