Deepika Ranveer Love Story: लंच के दौरान करीब आए थे दीपिका और रणवीर, कुछ इस तरह शुरू हुई मोहब्बत की दास्तां
Deepika Ranveer Dating: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साल 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.
Ranveer Singh And Deepika Padukone Love Story Start From Ram-Leela Movie: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) साल 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ (Ram-Leela) के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था और अपने रिश्ते को साल 2018 में शादी के बंधन तक ले गए. आज दोनों अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. रणवीर (Ranveer) हो या दीपिका (Deepika) दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. शादी के बाद एक इंटरव्यू में दीपिका (Deepika) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी करने के फैसले को अपनी जिंदगी का बेस्ट फैसला बताया था.
राम लीला शूटिंग से पहले हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत
दीपिका और रणवीर राम लीला फिल्म के बाद ही एक दूसरे के नजदीक आए थे, लेकिन सच ये है कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म की शूटिंग से पहले ही हो गई थी. दोनों की लव स्टोरी तभी से शुरु हो गई थी जब संजय लीला अपनी फिल्म में दोनों को कास्टिंग को लेकर बात कर रहे थे. दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए संजय लीला भंसाली के घर पर मिला करते थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक दिन दोनों संजय लीला के घर पर लंच कर रहे थे. लंच के दौरान दीपिका के दांत में कुछ फंस गया था. तभी रणवीर ने उनसे कहा था कि, ‘दीपिका आपके दांत में कुछ फंसा हुआ है.’ इसके बाद दीपिका रणवीर से बड़े ही प्यार से कहा, ‘निकाल दो’. बस यहीं से दोनों के दिल मिल गए.
ये भी पढ़ें:- Urfi Javed Net Worth Fees: उर्फी जावेद की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप! जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
राम लीला के बाद कई फिल्मों में आए साथ नजर
दीपिका (Deepika) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पहली बार फिल्म राम-लीला (Ram-Leela) में साथ काम किया था. दोनों की केमेस्ट्री को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दबा के कमाई की थी. फिल्म राम लीला (Ram-Leela) के बाद दोनों ने बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) और पद्मावत (Padmaavat) में काम किया था.
ये भी पढ़ें:- Rashmika Mandanna Success Story: कैसे कुछ सालों में ही करोड़ों दिलों की धड़कन बन गईं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना