Cannes 2022: कान्स के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं दीपिका पादुकोण, टीम के भी नहीं रुके आंसू!
Deepika padukone Cannes 2022 : 17 मई से शुरू हुआ फिल्म जगत का सबसे बड़ा फेस्टिवल 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' अब खत्म हो चुका है और स्टार्स अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं .

Deepika padukone Cannes 2022 : 17 मई से शुरू हुआ फिल्म जगत का सबसे बड़ा फेस्टिवल 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' 29 मई को खत्म हो चुका है और स्टार्स अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं . कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय को अभिषेक और आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब दीपिका पादुकोण भी मुंबई लौट चुकी हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दीपिका की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें एक्ट्रेस ग्रीन आउटफिट में नज़र आ रही हैं. कान्स के आखिरी दिन दीपिका बेहद भावुक नज़र आईं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स के लास्ट डे का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं. इतना ही नहीं दीपिका की टीम भी बुरी तरह रोती नज़र आ रही है. वीडियो में दीपिका कहती हैं 'हम लोग यहां से निकल रहे हैं और सभी लोग बहुत अपसेट हैं'. इसके बाद दीपिका और उनकी टीम रोती दिखाई दे रही है. हालांकि दीपिका के भावुक होने में एक ट्विस्ट है.
दरअसल, दीपिका सच में फूट-फूटकर नहीं रो रही हैं, बल्कि उन्हें इस वीडियो के लिए रोने वाला फिल्टर यूज़ किया है जो आजकल इंस्टग्राम रील्स में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस फिल्टर को देखकर ख़ुद दीपिका की भी हंसी नहीं रुकती है. वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, 'पहले मुझे लगा कि ये शख्स रो रहा है...लेकिन फिर मैंने देखा ओहह ये तो फिल्टर है'. फिल्टर देखकर दीपिका हंस-हंसकर लोटपोट हो रही हैं. दीपिका का ये रूप देखकर पति रणवीर सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
आपको बता दें दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी नज़र आई थीं. पूरी फेस्टिवल में दीपिका अपने आउटफिट्स और लुक की वजह से छाई रहीं.
Sidhu Moose Wala Shot Dead Live: मूसेवाला के पिता का खुलासा, फिरौती के लिए सिंगर के पास आते थे धमकी भरे कॉल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

