Deepika Padukone and Ranveer Singh Video: बी-टाउन के लविंग कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. रणवीर सिंह जब भी मौका मिलता है, अपनी लेडीलव दीपिका के पास पहुंच जाते हैं. उनका ‘कान्स 2022’ से एक वीडियो सामने आया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो ‘75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ (Cannes Film Festival 2022) के दौरान का है. वीडियो दीपिका पादुकोण के मेकअप रूम में शूट किया गया. वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि दीपिका कुर्सी पर बैठी हैं और रणवीर उनकी गोद में बैठ जाते हैं. वीडियो में दीपिका को कहते हुए सुना जा सकता है कि, रणवीर सिंह उनके ‘ट्रॉफी’ हैं. वहीं, रणवीर कहते हैं कि, मैं आज के लिए उपहार हूं. ब्लू को-ऑर्ड सेट में रणवीर हैंडसम लग रहे हैं, वहीं दीपिका भी डॉटेड ड्रेस में सिंपल लेकिन प्यारी दिख रही हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे समय की डेटिंग के बाद इटली के लेक कोमो में गुपचुप तरीके से नवंबर 2018 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही कई बार दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि ये महज अफवाह साबित होती हैं. दीपिका कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि, अभी उनके पास बेबी प्लान करने का समय नहीं है.
पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रणवीर सिंह
वहीं, रणवीर सिंह कई बार जाहिर कर चुके हैं कि, वह पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर रिलीजिंग सेरेमनी में रणवीर से बेटा या बेटी की चाहत के बारे में पूछा था, तब अभिनेता ने कहा, “भगवान मुझे और दीपिका को लड़की या लड़का, जिससे भी धन्य करना चाहता हैं, ये एक सच्चा आशीर्वाद होगा. तो यहां कोई चॉइस नहीं है.”
यह भी पढ़ें-