बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वैकेशन पर निकल चुके हैं. ऐसे में हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे. वहीं रणबीर कपूर भी गर्लफ्रेंड आलिया और अपने फैमिली के साथ वैकेशन मनाने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका-रणवीर भी इन दिनो कपूर फैमिली के साथ ही हैं और राजस्थान में ही वैकेशन मना रहे हैं.


दरअसल, हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेटे रणबीर कपूर और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ चिल करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.



इन स्टार्स ने न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई को न चुन कर जयपुर को चुना. रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘नया साल मनाने की तैयारी शुरु.’ इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की. वीडियो में राजस्थान की सड़के दिखाई दे रही है. रिद्धिमा की अगली स्टोरी में उन्हें पार्टी का लुफ्त उठाते हुए देखा जा रहा है.








हालांकि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अभी तक कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्टस के अनुसार बताया जा रहा है कि रणवीर दीपिका ने वैकेशन के लिए रणथंबौर नेशनल पार्क को चुना है. कपल दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेशन भी इस वैकेशन के दौरान ही करेगा और इसके बाद दोनिों अपने घर मुंबई वापसी करेंगे.


ये भी पढ़ें:


In Pics: भाभी को लेकर मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने पहुंची कंगना रनौत, हाई सिक्योरिटी के बीच सामने आई ऐसी तस्वीरें


बच्चन परिवार के बहू से लेकर पटौदी खानदान की बेटी तक, कोई 10 तो कोई 13 साल छोटे मर्द के प्यार में पहुंची मंडप तक