नई दिल्लीः वर्तमान समय में कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. चीन के वूहान शहर से पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस ने बॉलीवुड पर भी अपना असर दिखाया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. कई कलाकारों ने देशवासियों को इस वायरस से बचने के लिए कहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर कोरोना से बचने के लिए साफ सफाई करने का संदेश दिया है.


इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण को 45 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में कोरोने से बचने और उसका सामना करने के लिए लिए कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है. इसी क्रम में दीपिका ने भी कोरोना से बचाव करने के लिए साफ सफाई बरतने की बात कही है. उन्होंने अपने फ्री टाइम में अपने वॉर्डरोब की साफ सफाई की है. इससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.





दीपिका पादुकोण दूसरी भारतीय अभिनेत्री हैं जिनको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैन फॉलो कर रहे हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका के इस संदेश का सकारात्मक असर पड़ा है. उनके कई फैन्स ने इसे सीरियस लेते हुए अपने घरों की सफाई करने के बारे में बताया है.


वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में दीपिका ऑनस्क्रीन रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी.


यहां पढ़ें

नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया खुलासा- तभी करूंगी फिल्म जब...

Video: ड्राइवर ने Disha Patani को ऑफर किया सेनिटाइजर, एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया रिएक्ट