Gehariyaan: एक दूसरे के प्यार में Beqaaboo हुए Deepika Padukone और Siddhant Chaturvedi, फिल्म के ये सीन्स दे रहे हैं वैलेंटाईन वाली फील
Beqaboo: फिल्म का नया गाना रिलीज हो चुका है इस गाने का टाइटल है 'बेकाबू'. और जब गाने का नाम ही बेकाबू है तो देखने वाले लोग और परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट बेकाबू ना हो, तो क्या ही मजा.
![Gehariyaan: एक दूसरे के प्यार में Beqaaboo हुए Deepika Padukone और Siddhant Chaturvedi, फिल्म के ये सीन्स दे रहे हैं वैलेंटाईन वाली फील Deepika padukone gehraiyaan new song beqaaboo out siddhant chaturved intimate scenes ananya panday Gehariyaan: एक दूसरे के प्यार में Beqaaboo हुए Deepika Padukone और Siddhant Chaturvedi, फिल्म के ये सीन्स दे रहे हैं वैलेंटाईन वाली फील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/a1a48ba93922643bf83ff61d42917706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gehraiyaan New Song Beqaaboo Out: इन दिनों हर तरफ गहराइयां की ही चर्चा हो रही है. गहराइयां में दिखाएं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए हैं. और हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हो चुका है इस गाने का टाइटल है 'बेकाबू' (Beqaaboo). और जब गाने का नाम ही बेकाबू है तो देखने वाले लोग और परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट बेकाबू ना हो, तो क्या ही मजा.
इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के इंटिमेट सीन सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहे हैं. सिद्धार्थ और दीपिका का बाथरूम रोमांस क्लिप काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में दिखाई गई इनकी केमिस्ट्री को अनुष्का और रणवीर की फिल्म दिल धड़कने दो वाली केमिस्ट्री से कंपेयर किया जा रहा है. इन स्टार्स का आउट ऑफ द बॉक्स रोमांस देख दर्शकों का दिल बेकाबू ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. ये गाना आते ही लाइमलाइट में आ गया. गहराइयां के पहले गाने डूबे को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, वो गाना अभी तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है. तो वहीं इस नए गाने को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. इस गाने के रोमांटिक सीन्स फुल वैलेंटाइन वाली फील दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण , अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर गहराईयां 11 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म इन चारों के रिश्तों की गहराईयों पर बेस्ड है जिसमें सब कुछ हाथ से फिसलता हुआ सा नजर आ रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण काफी बोल्ड किरदार में नजर आने वाली हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर वो इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. और ऊपर से उनके इस नए गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)