Deepika Padukone is Ranveer Singh's Hottie: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक शानदार मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. उनकी तस्वीर पर कमेंट करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं. रणवीर, दीपिका की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. रणवीर ने लिखा 'hottie'. दीपिका (Deepika Padukone) ने तस्वीर में एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जिसमें वो क्लासिक व्हाइट टी, डेनिम जैकेट और जींस पहने नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन लिखा, 'Pause and then pose'.






दीपिका पादुकोण की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर उनके फैंस लगातार फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दीपिका को हाईप किया है. इससे पहले भी रणवीर अपने हैंडल पर दीपिका की पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स कर चुके हैं. हाल ही में, रणवीर का अपनी मां के जन्मदिन की पार्टी में दीपिका के लिए डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ था.  






जल्द ही दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म भी है. वहीं, दीपिका के पास प्रभास और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' भी है. दूसरी ओर, रणवीर सर्कस में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज के साथ दिखाई देंगे. रणवीर और दीपिका एक साथ कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे. इसके अलावा रणवीर के पास 'जयेशभाई जोरदार', 'रॉकी और रानी की प्रेम' कहानी जैसी बड़ी फिल्में भी हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Mouni Roy का Fitness Mantra है बेहद सिंपल, रोज करती हैं डांस, अपनी पतली कमरिया से कर देती हैं सबको घायल


Madhuri Dixit Fitness: 54 की उम्र में कैसे दिखती हैं 34 की, सिर्फ Dance ही नहीं, अच्छी Diet भी रखती है धक-धक गर्ल को Fit