Ranveer Singh के साथ शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए Deepika Padukone दिल्ली पहुंची, अब इस जगह करेंगे सेलिब्रेट
Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: एक्टर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की आज शादी की तीसरी सालगिरह है. रणवीर के साथ शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए दीपिका दिल्ली पहुंच गई हैं.
Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की आज शादी की तीसरी सालगिरह है. दोनों ही एक्टर इस समय अपने काम को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. रणवीर सिंह दिल्ली में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में रणवीर सिंह के साथ मिलने के बाद दोनों एक छोटे ब्रेक के लिए देहरादून जा सकते हैं.
बॉलीवुड का यह पॉवर कपल एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ता है. फिर यह तो उनकी शादी की तीसरी सालगिरह का मौका है. ऐसे में दीपिका मुंबई से दिल्ली आ गई हैं. बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर को इटली में एक ड्रीमी वेडिंग की थी. शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दीपिका-रणवीर ने इसके बाद भारत आकर मुंबई और बेंगलुरु में ग्रैंड रिसेपशन दी थी.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह पर बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर गए थे. इसके बाद दोनों अमृतसर में गोल्डन टेंपल गए थे. इस बार भी बॉलीवुड के इस कपल ने खास प्लानिंग कर रखी है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब एक साथ कबीर खान की अगली फिल्म 83 में देखने को मिलेंगे. इसी के साथ दीपिका पादुकोण शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ पठान की शूटिंग भी कर रही हैं. दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. वहीं रणवीर सिंह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग आलिया भट्ट के साथ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Netflix पर रिलीज होने जा रही Kartik Aaryan की फिल्म Dhamaka कैसे हुई शूट, जानकर हैरान रह जाएंगे आप