बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक नया विज्ञापन विवादों में घिर गया है. ये विज्ञापन अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड लिवाइस जींस का है. इस विज्ञापन कॉनसेप्ट चुराने का आरोप लगा है. इसके साथ ही दावा किया दीपिका के इस विज्ञापन में होने इस्तेमाल होने वाले सेट और बैकग्राउंड को भी कॉपी करने का आरोप लगा है. हालांकि इस विज्ञापन के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन सूचक ने इसे स्वीकार भी किया.


दीपिका के इस विज्ञापन पर ये आरोप फिल्म 'ये बैलेट' की डायरेक्टर और हॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनराइटर सूनी तारपोरेवाला ने लगाया है. उन्होंने विज्ञापन पर 'ये बैलेट' का सेट और कॉनसेप्ट चुराने का आरोप लगाया है. विज्ञापन के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन ने दावा किया है कि लिवाइस के विज्ञापन डायरेक्टर नाडिया मार्क्वार्ड ओट्जन ने ही उन्हें इस तरीके से विज्ञापन बनाने के लिए कहा था.


कॉन्सेप्ट चुराने की निंदा


सूनी ने कॉन्सेप्ट चुराने और कॉपी करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उन्हें लिवाइस जैसी बड़ी कंपनी इस तरह की उम्मीद नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने भारत में बढ़ रही कॉपी करने की घटना की भी निंदा की. उन्होंने इसे बौद्धिक चोरी बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,"दो दिन पहले किसी ने मुझे लिवाइस के इस विज्ञापन के बारे में बताया."


यहां देखिए सूनी तोपरेवाला का इंस्टाग्राम पोस्ट-





सेट को कॉपी किया


सूनी ने आगे लिखा,"इस विज्ञापन में ये बैलेट डांस स्टूडियो के सेट को देखकर मैं हैरान थी क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट और क्रिएशन हमारी प्रोडक्शन डायरेक्श शैलजा शर्मा ने किया था और शूट पूरा होने के बाद इसे हटा दिया गया था. हमारे इस सेट को कॉपी करने की कोशिश की गई है. क्या ब्रांड और इस विज्ञापन के डायरेक्टर विदेशों में बिना परमिशन के ऐसा करने की सोच सकते हैं?"


यहां देखिए दीपिाका पादुकोण का विज्ञापन-



सूनी ने उठाए सवाल


सूनी ने आगे सवाल उठाया, "क्या अगर उनके खुद के क्रिएटिव वर्क के साथ ऐसा किया जाएगा तो वे सहन कर पाएंगे? ये एक बौद्धिक चोरी है. शैलजा शर्मा को अपने क्रिएटिव वर्क का ऐसा हश्र देखना कैसा लग रहा होगा?


ये भी पढ़ें-


Tandav Row: देवी-देवताओं के अपमान को लेकर Amazon Prime ने फिर मांगी माफी, कहा- भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं था


Kangana Ranaut का आरोप- BMC के डर से कोई आर्किटेक्ट नहीं ले रहा काम, लाइसेंस रद्द करने की मिली है धमकी