दीपिका-रणवीर ने रणथंभौर में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, शेयर की नेशनल पार्क की तस्वीरें और वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपना न्यू ईयर राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में सेलिब्रेश किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को ब्रेक लेकर ऐसी ट्रिप पर जाने की सलाह दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क में सफारी का मजा लेते हुए न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया. दीपिका ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. दीपिका ने एक टाइगर सफारी का आनंद लिया, कुछ पक्षियों को देखा और एक गर्म पेय के साथ खुद को गर्म किया.
दीपिका पादुकोण ने रणथंभौर ट्रिप की फोटो एल्बम शेयर की है. उन्होंने तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"देखो मेरा न्यू ईयर किस तरह मना" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ रणथंभौर और राजस्थान लिखा. इनमें से एक तस्वीर में दीपिका प्लैड ओवरकोट में नजर आ रही हैं, वह सूरज की रोशनी की तरफ चलते हुए दिखाई दे रही हैं.
टाइगर सफारी का आनंद
एक वीडियो में एक झरनेनुमा जगह से पानी बहता हुआ दिखा रहा. एक पहाड़ी टीले पर एक टाइगर चलते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, एक वीडियो में उनकी सफारी के आगे के एक टाइगर चलते हुए दिखाई दे रहा है. दीपिका पादुकोण का ये टाइगर सफारी वीडियो और तस्वीरें काफी प्यारी हैं और उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखिए दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
पर्सनल तौर नहीं बदली
इन वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण फैंस के लिए लिखा है कि एक जरूरी ब्रेक लें. दीपिका ने कमेंट सेक्सन में लिखा,"एक कॉम्प्लिमेंट जो मुझे अपनी फैमिली और दोस्तों से अक्सर मिलता है, वो यह है कि मैंने जो कुछ भी प्रोफेशनली हासिल किया है उसके चलते मैंने पर्सनली खुद को जरा-सा भी नहीं बदला है."
View this post on Instagram
एक ब्रेक जरूर लें
दीपिका ने आगे लिखा,"शायद वे लोग यह नहीं जानते हैं कि इसमें उनकी कितनी बड़ी भूमिका है! मेरे लिए, परिवार और दोस्तों के साथ बिना किसी इंटरप्शन के क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी है. यह मुझे जड़ों से जोड़े रखता है. यह इस बात की याद दिलाता है कि मैं कहां से आई हूं. ये यह भी याद दिलाता है कि यही सब कुछ मुझे वहां ले गया है जहां आज मैं हूं. तो जरूरत है कि ब्रेक लें."
ये भी पढ़ें-