Deepika Padukone Depression: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में एक बार फिर से डिप्रेशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. एक्ट्रेस ने क्या कहा है यह जानने से पहले हम आपको बता दें कि आज से कुछ साल पहले दीपिका पादुकोण खुद डिप्रेशन के चपेट में थीं. यह साल 2014 के आस-पास की बात बताई जाती है जब एक्ट्रेस के बारे में ऐसी ख़बरें सार्वजनिक होना शुरू हो गई थीं कि वो डिप्रेशन में हैं. इस घटना के बाद खुद दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की थी और यह भी बताया था कि कैसे वो इस बीमारी के चंगुल से बाहर निकलीं. 




 
आपको बता दें कि अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने डिप्रेशन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं. दीपिका बताती हैं कि जब वो डिप्रेशन में थीं तब उनके रोने के अंदाज़ से उनकी मां समझ गई थीं कि वो ब्रेकअप या स्ट्रेस से ज्यादा बड़ी मुसीबत में हैं. दीपिका के अनुसार यह उनकी मां ही थीं जिन्होंने इस बीमारी से लड़ने के लिए एक्ट्रेस को हेल्प लेने की सलाह दी थी. दीपिका बताती हैं, ‘एक बार मेरा परिवार मुझसे मिलने यहां आया हुआ था, जब ये लोग वापस जा रहे थे और अपने बैग्स पैक कर रहे थे उस दौरान मैं इनके रूम में ही मौजूद थी और अचानक ही मैं फूट-फूट कर रोने लगी थी’.




 
दीपिका बताती हैं, ‘मुझे ऐसे रोते देख मेरी मां को समझते देर नहीं लगी कि यह बात ब्वॉयफ्रेंड इशू और स्ट्रेस से बढ़कर है. वो मुझसे मेरे रोने का करण पूछती रहीं और मैं कोई एक वजह नहीं बता पा रही थी. यह उनका अनुभव और प्रिजेंस ऑफ़ माइंड था जिसने मुझे हेल्प लेने के लिए प्रेरित किया’. आपको बता दें कि आज ना सिर्फ दीपिका डिप्रेशन के चंगुल से मुक्त हैं बल्कि अब वो दूसरे लोगों को भी बेहतर मेंटल हेल्थ के लिए प्रेरित करती हैं.


ये भी पढ़ें: 


Nick Jonas ने 13 लाख का गिफ्ट भेजकर दूर बैठीं Priyanka Chopra के जन्मदिन को बनाया खास, जानें क्या दिया?


Priyanka Chopra Birthday Pics: सुबह पूल के पास रिलैक्स करने से लेकर रात को केक कटिंग तक की तस्वीरें प्रियंका ने की शेयर, ऐसे बिताया दिन