बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अदाओं और अपने बेहतरीन अभिनय से जानी जाती हैं. दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में भाग लिया और फैंस के द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब भी दिया. इसी दौरान सेशन में एक यूजर ने दीपिका से उनकी पसंदीदा किरदार के बारे में पूछ डाला.



दीपिका ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन का आयोजन किया, जिस पर एक यूजर ने सवाल पूछा, ‘लॉकडाउन के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं.’ इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ‘बेंगलुरू में मेरे माता-पिता और मेरी बहन रहते हैं, सबसे पहले में उन सब से मिलने जाने वाली हूं.’



वहीं दूसरे यूज़र ने दीपिका से ने पूछा, ‘अब तक आपका सबसे फेवरेट किरदारों में से कौन सा किरदार है, जो आपको पसंद है?’ इसी सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ‘अब तक का मेरा फेवरेट किरदार फिल्म 'पीकू' का है. उस किरदार को निभाने के बाद मुझे ऐसा लगा की ये किरदार कहीं न कही मुझसे जुड़ा है.’



इसी के बाद दीपिका ने ये भी कहा, ‘ मैं शानदार चाय बनाती हूं. इसके बारे में उन्होंने तब बताया जब एक यूजर ने 'चाय या कॉफी?' में से किसी एक को चुनने को कहा.’ दीपिका ने आगे कहा, ‘दोनों! दक्षिण भारतीय फिल्टर कॉफी और चाय मैं बनाती भी हूं.’



अगला सवाल फैंस की तरफ से ये आया कि, ‘रणवीर सिंह के बारे में कोई ऐसी बात जो आप बताना चाहते है.’ दीपिका इस सवाल पर कहती हैं कि रणवीर सिंह बहुत आलसी हैं और उन्हें सोना काफी पसंद है. हमेशा ब्रेकफास्ट टेबल पर लेट आते हैं.’



वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आने वाली फिल्म '83' में साथ दिखने वाले हैं. ये फिल्म रिलीज के लिए एकदम तैयार है. रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व क्रिकेट कैप्टन कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी। आपको बता दें, दीपिका पादुकोण पिछली बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखाई दीं थीं.