एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में फिल्म ‘गहराईयां’ (Gehraiyaan) में नजर आई हैं. फिल्म में दीपिका के काम को सराहा गया है. वहीं, हाल ही में दीपिका का एक कैंडिड इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में दीपिका ने उन्हें मिली अच्छी और बुरी सलाह के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वे महज 18 साल की थीं तब उन्हें किसी ने यह सलाह दी थी वे अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लें. दीपिका की मानें तो यह उन्हें लाइफ में मिली अब तक की सबसे बुरी सलाह थी.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 21 साल की उम्र में साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फराह खान (Farah Khan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मुख्य भूमिका में थे. इंटरव्यू में दीपिका ने यह भी बताया है कि शाहरुख खान उन्हें अक्सर अच्छी-अच्छी सलाह देते रहते हैं.
ऐसी ही एक सलाह का जिक्र करते हुए दीपिका कहती हैं, ‘शाहरुख अच्छी सलाह देते हैं और मुझे तो उनसे कई बार सलाह मिली है. सबसे अच्छी सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी वो यही थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करो जिनके साथ तुम्हें काम करके अच्छा लगे क्योंकि फिल्म बनाते समय तुम अपनी लाइफ भी जी रहे होते हो, यादें भी बना रहे होते हो और एक्सपीरियंस भी क्रिएट कर रहे होते हो’.
दीपिका की मानें तो वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं जो उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट नहीं करवाया. बताते चलें कि दीपिका कई शानदार फिल्मों जैसे - ये जवानी है दीवानी. चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यूईयर, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत आदि में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं.