बॉलीवुड की बेहद कामयाब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआती दौर के बारे में बात करते हुए कुछ बातों का खुलासा किया है. शारुख खान के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म ने भले की कामयाबी हासिल की हो लेकिन उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
लोगों ने मेरा मजाक बनाया था- दीपिका
दीपिका ने हाल ही में दिए एक इंटर्व्यू में बताया कि फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने कहा कि, "ये एक मॉडल है इससे एक्टिंग नहीं हो सकेगी." उन्होंने बताया कि लोगों ने उनके बोलने के तरीके का भी मजाक बनाया था. दिपीका ने कहा, "लोगों ने मेरे बारे में बहुत बातें की, "बहुत कुछ लिखा भी गया और मैं इन बातों से बहुत ज्यादा दुखी हो रही थी."
मैं अपने करियर को लेकर बिल्कुल फोकस थी- दीपिका
उन्होंने कहा कि, "मैं भले ही इन आलोचनाओं से परेशान हुई लेकिन मेरा मकसद कभी नहीं बदला. मैं अपने करियर को लेकर बिल्कुल फोकस थी और फिल्मी दुनिया में कामयाब होने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी." उन्होंने कहा कि, "एक वक्त ऐसा आया कि लोगों की आलोचनाएं मुझे अपने काम में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने लगी. मुझे मेरी फ्लॉप फिल्मों से भी बहुत कुछ सीख ने को मिला."
दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुझे शाहरुख खान और फरहा खान ने बहुत स्पोर्ट किया. फिल्म के दौरान उन्होंने मेरी बहुत मदद की साथ मुझे अच्छा काम करने के लिए लगातार प्रेरित किया." आपको बता दें, फिल्म ओम शांति ओम के वक्त दीपिका केवल 19 साल की थीं.
यह भी पढ़ें.
इस फिल्म से बिग बी की होगी सिनेमाघरों में वापसी, जानें कब देगी बड़े पर्दे पर दस्तक
https://www.abplive.com/entertainment/amitabh-bachchan-will-make-a-comeback-from-film-jhund-know-when-this-movie-will-be-released-1781912/amp