चेहरे को टोपी से छिपाए Deepika Padukone के साथ कौन है ये शख्स, क्या आप पहचान पाए?
दीपिका पादुकोण (Deepika Paduokone) ने ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनका अंदाज तो सबसे आला है ही, लेकिन लोग ये जानना चाह रहे हैं कि दीपिका के साथ ये टोपी वाला शख्स आखिर है कौन?
![चेहरे को टोपी से छिपाए Deepika Padukone के साथ कौन है ये शख्स, क्या आप पहचान पाए? Deepika padukone share cryptic post on instagram asking cap or no cap, watch here चेहरे को टोपी से छिपाए Deepika Padukone के साथ कौन है ये शख्स, क्या आप पहचान पाए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/24d0be432c00fca19eb7995b5f54083d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika padukone share cryptic post on instagram: दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) की सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर सबसे अनूठी होती है. यही कारण है कि उनकी पोस्ट शेयर होते ही वायरल भी हो जाती है. अब दीपिका पादुकोण (Deepika Paduokone) ने ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनका अंदाज तो सबसे आला है ही, लेकिन लोग ये जानना चाह रहे हैं कि दीपिका के साथ ये टोपी वाला शख्स आखिर है कौन? अगर आप भी इसी उधेड़बुन में हैं तो चलिए आपको इसका जवाब दे देते हैं.
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने आज इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक तस्वीर में किसी ने कैप पहन रखी है तो दूसरी तस्वीर में दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है. वहीं अगर आप टोपी वाले शख्स को लेक असमंजस में हैं तो आपको बता दें कि ये भी दीपिका पादुकोण ही हैं. दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – कैप और नो कैप? उन्होंने फैंस से पूछा है कि उनका कौन सा लुक उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगा है. फैंस को भी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस का अंदाज खूब पसंद आ रहा है और वो इन तस्वीरों पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फाइटर में दिखेंगीं दीपिका पादुकोण
काफी समय के बाद अब दीपिका पादुकोण की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वो पहली बार स्क्रीन पर ऋतिक रोशन के साथ भी दिखेंगीं. फिल्म का नाम है फाइटर जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है. इसके अलावा दीपिका द इंटर्न में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगीं. इन दोनों के अलावा उनकी 83 बनकर रिलीज के लिए तैयार है. जिसमें रणवीर सिंह उनके साथ दिखेंगे. वहीं शाहरुख खान के साथ वो पठान में एक बार फिर नजर आने वाली हैं. जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिल रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)