सोशल मीडिया पर बोलीं Deepika Padukone- 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं', तस्वीर देखकर हो जाएंगे हैरान
हाल ही में राहुल द्रविड एक ऐड में नजर आए थे, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वो खुद को इंदिरानगर का गुंडा बता रहे हैं. बस जैसे ही ये ऐड सामने आया तो देखते ही देखते राहुल द्रविड़ का ये अंदाज और ये टैग लाइन वायरल हो गई है.
![सोशल मीडिया पर बोलीं Deepika Padukone- 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं', तस्वीर देखकर हो जाएंगे हैरान Deepika Padukone share her childhood photo on instagram indiranagar ki gundi hoon main सोशल मीडिया पर बोलीं Deepika Padukone- 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं', तस्वीर देखकर हो जाएंगे हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/07234256/deepika-padukone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर तो शानदार है ही साथ ही इसका कैप्शन भी खूब धांसू है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, दीपिका ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं'. और जो भी ये तस्वीर देख रहा है वो हैरान हो रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल, हाल ही में राहुल द्रविड एक ऐड में नजर आए थे, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वो खुद को इंदिरानगर का गुंडा बता रहे हैं. बस जैसे ही ये ऐड सामने आया तो देखते ही देखते राहुल द्रविड़ का ये अंदाज और ये टैग लाइन वायरल हो गई है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. यही कारण है कि अब दीपिका पादुकोण ने भी इस टैग लाइन के साथ अपनी ये तस्वीर शेयर की है.
विराट कोहली ने भी किया कमेंट
इस ऐड को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से भी रहा नहीं गया और उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि राहुल भाई का ऐसा साइड कभी नहीं देखा था.
वहीं बात दीपिका पादुकोण की करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और वेबसाइट को लेकर खूब चर्चांओं में हैं. हाल ही में दीपिका ने अपनी खुद की वेबसाइट लॉन्च की है. वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो वो पति रणवीर सिंह के साथ 83 में तो नजर आएंगी ही लेकिन उसके अलावा वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर भी करने जा रही है.
जनवरी में ही इस फिल्म की घोषणा की गई थी. दीपिका पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में ढेर सारा एक्शन और रोमांस देखने को मिलने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)