Ranveer Singh के जन्मदिन पर Deepika Padukone ने ऐसे किया विश, पति को शुभकामनाएं देने का ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा आपने
Ranveer Singh Birthday: जिस अंदाज में उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण ने बर्थडे विश किया है वैसा तो आज तक किसी ने नहीं सोचा होगा. विश तो दीपिका ने रणवीर को किया लेकिन गिफ्ट मिल गया शहनाज़ गिल को.
Deepika Padukone wish Ranveer singh: मंगलवार को रणवीर सिंह के जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाईयां मिली. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं भेजीं तो वहीं परिवार के लोगों और करीबियों ने उन्हें फोन कर या मिलकर बर्थडे विश किया होगा. लेकिन जिस अंदाज में उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण ने विश किया है वैसा तो आज तक किसी ने नहीं सोचा होगा. खास बात ये है कि विश तो दीपिका ने रणवीर को उनके बर्थडे पर किया लेकिन गिफ्ट मिल गया शहनाज़ गिल को. कैसे चलिए बताते हैं आपको
शहनाज के ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ पर किया डांस
शहनाज गिल की बिग बॉस में बोली गई ये बात तो आज हर कोई जानता है. शहनाज ने शो में सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई के दौरान ऐसे ही ये बातें कह दी थीं लेकिv कौन जानता था कि लड़ाई लड़ाई में बोली गई ये बात पूरे सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाएगी. आज दीपिका पादुकोण ने बेहद ही अनूठे अंदाज में रणवीर सिंह को इन्हीं लाइनों पर डांस करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एक वीडियो दीपिका ने शेयर किया है जिसमें रणवीर और दीपिका इस गाने पर बड़ा ही अजीब मगर मजेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पल भर में ही ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि हर जगह छा गया है.
View this post on Instagram
वहीं इस वीडियों को देखते हुए जरा एक नजर इसके कैप्शन पर भी डाल लीजिए. दीपिका ने लिखा है - चूंकि आज तुम्हारा बर्थडे है इसलिए मैं संतुष्ट हो जाती हूं कि त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता. साथ ही उन्होंने लिखा - हैप्पी बर्थडे, मेरे सबसे फेवरेट इंसान. वैसे जन्मदिन पर रणवीर सिंह को एक और गिफ्ट मिला है. उनकी एक और नई फिल्म की घोषणा आज की गई है. जो अगले साल रिलीज होगी. फिल्म का नाम है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसे करण जौहर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद शहनाज गिल ने लिखा - बर्थडे रणवीर का गिफ्ट हमें मिल गया.
ये भी पढ़ेंः Farhan Akhtar को ऑफर हुआ था Aamir Khan की फिल्म Rang De Basanti में ये किरदार, Rakeysh Omprakash Mehra ने किया खुलासा