इंस्टाग्राम पर मजेदार अंदाज मे शेयर की Deepika Padukone ने अपनी जर्नी, बचपन की तस्वीरें देख आ जाएगा प्यार
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम (Deepika Padukone Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने अब तक के सफर को मजेदार अंदाज में दिखाया है.
![इंस्टाग्राम पर मजेदार अंदाज मे शेयर की Deepika Padukone ने अपनी जर्नी, बचपन की तस्वीरें देख आ जाएगा प्यार Deepika Padukone shared her journey in a funny way on Instagram, watch here इंस्टाग्राम पर मजेदार अंदाज मे शेयर की Deepika Padukone ने अपनी जर्नी, बचपन की तस्वीरें देख आ जाएगा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/7b10bbf8f70134870d5d1e0e9cb52b55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Instagram Video: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं. लेकिन जब भी वो कुछ भी शेयर करती हैं तो वो चर्चा में आ जाता है. अब दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम (Deepika Padukone Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने अब तक के सफर को मजेदार अंदाज में दिखाया है. ये वीडियो काफी यूनिक है और फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. लेकिन सबसे ज्यादा भा रहा है दीपिका के बचपन का लुक.
इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो, लिखा – Earworm
View this post on Instagram
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने बचपन की कुछ तस्वीरें भी ऐड की है. और दीपिका का यही अंदाज उन्हें खूब भा रहा है. दीपिका ने इस वीडियो में अपने सुपरस्टार बनने तक की झलक दिखाई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा – Earworm.
सेलिब्रेट किया सासू मां का बर्थडे
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सासू मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसमें वो बन ठन कर स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. इस लंच पार्टी के लिए दीपिका ने रेड रफल स्टाइल आउटफिट को चुना था जिसके चर्चे इन दिनों खूब हो रहे हैं. इस पार्टी की कई वीडियो भी सामने आ चुकी हैं. जिनमें वो कभी रणवीर सिंह के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. वैसे इस पार्टी में चार चांद रणवीर सिंह ने ही लगाए थे. उनकी कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें वो धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. कभी मां के साथ तो कभी अपने पापा के साथ.
पैपराजी के सामने भी गाया मां के लिए गाना
रणवीर सिंह खुशमिजाज हैं और उनका अंदाज सबसे जुदा है. पार्टी लोकेशन पर पहुंचे पैपराजी को भी उन्होंने बाहर पोज दिए. इस दौरान उनकी मां और पत्नी दीपिका पादुकोण भी थीं. और रणवीर ने पैपराजी के साथ मिलकर मां के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया.
ये भी पढ़ेंः DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दो: जब तक नहीं बजा दुल्हन का पसंदीदा Bollywood गाना, तब तक नहीं बढ़ाए कदम
ये भी पढ़ेंः Shilpa Shetty से लेकर Tiger Shroff तक, ये नहीं हैं इन एक्टर्स के असली नाम, Real Name जानकर नहीं होगा यकीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)