एक्सप्लोरर
Advertisement
यादें याद आती हैं : बर्थडे पर Deepika Padukone ने दिखाई अपनी जर्नी, बचपन की तस्वीरें भी लूट लेंगी आपका दिल, देखें वीडियो
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने जो वीडियो शेयर की है उसमें उनकी बचपन से लेकर अब तक की अनगिनत फोटोज़ शामिल हैं. वीडियो की शुरुआत उनके बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर से होती है, इसके बाद उनके स्कूल की तस्वीरें, टीनेज की फोटोज़ दिल को मोह लेती हैं.
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर केवल उनके साथी और हमउम्र कलाकार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर दीपिका ने तोहफा लेने की बजाय अपनें फैंस को ही एक गिफ्ट दे दिया है. एक प्यारी सी वीडियो शेयर करके. ये दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के अलग अलग फोटोज़ की कोलाज वीडियो है जो उनके अब तक के सफर को बखूबी बयां कर रहा है. सिर्फ यही नहीं इस वीडियो में उनकी बचपन की तस्वीरें भी आपका दिल लूट लेंगी. ये वीडियो दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम(Deepika Padukone Instagram) से शेयर की है.
वीडियो में देखें दीपिका की जर्नी
दीपिका पादुकोण ने जो वीडियो शेयर की है उसमें उनकी बचपन से लेकर अब तक की अनगिनत फोटोज़ शामिल हैं. वीडियो की शुरुआत उनके बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर से होती है, इसके बाद उनके स्कूल की तस्वीरें, टीनेज की फोटोज़ दिल को मोह लेती हैं. वो बचपन में काफी क्यूट थी. इसके बाद दिखाया गया है दीपिका का आज का अवतार. मॉडलिंग से लेकर ओम शांति ओम तक और ओम शांति ओम से छपाक तक दीपिका के अनेकों रंग इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन भी काफी दिल को छू लेने वाला दिया है. साथ ही उनके इस मुकाम के लिए उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को शुक्रिया भी कहा है. 13 साल पहले हुई थी बॉलीवुड में एंट्री यूं तो दीपिका एक मॉडल थीं और फिल्मों में आने से पहले वो वीडियो एल्बम में भी नज़र आ चुकी थीं. लेकिन दीपिका की जिंदगी पलटी साल 2007 में रिलीज़ हुई ओम शांति ओम से. जिसमें उन्होंंने शांति प्रिया का किरदार निभाया था. दीपिका की पहली फिल्म थी और उनके अपोज़िट थे रोमांस के देवता शाहरुख खान. फिल्म चल निकली और दीपिका भी. इसके बाद दीपिका ने जिंदगी में कभी भी पलट कर नहीं देखा है. उन्होंने एक के बाद एक यादगार और दमदार फिल्में की. ये जवानी है दीवानी, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, छपाक, राम लीला, कॉकटेल, पीकू, लव आज कल उनकी बेहतरीन फिल्में हैं. ये भी पढ़ेंं ः पंजाबी फिल्मों के तो बेताज बादशाह हैं ही Diljit Dosanjh, पहली ही बॉलीवुड फिल्म के लिए भी जीत चुके हैं फिल्मफेयर अवॉर्डView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion