VIDEO: ड्रग्स चैट सामने आने के बाद हाथों में जाम लिए अतरंगी हरकते करते दीपिका का वीडियो वायरल, यहां देखिए
वीडियो में दीपिका पादुकोण हाथ में जाम का गिलास लिए बोलती और उसे लहराती दिखाई दे रही हैं.वीडियो में दीपिका का काफी अतरंगी अंदाज देखने को मिल रहा है.
ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद अब उनकी मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही हैं. दीपिका पादुकोण की चैट भी सामने आ चुकी है जिसमें वो ड्रग्स मांग रही हैं. वहीं अब इसके बाद दीपिका पादुकोण का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दीपिका पादुकोण हाथ में जाम का गिलास लिए बोलती और उसे लहराती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को खुद रणवीर सिंह ने शेयप करते हुए दीपिका को अपनी चीयर लीडर बताया था. वीडियो में दीपिका का काफी अतरंगी अंदाज देखने को मिल रहा है.
वीडियो की बात करें तो वाइट शर्ट पहने दीपिका इस वीडियो में बच्चों की तरह बोल रही हैं, 'पुलिस वाला आया पुलिस वाला आया'. साथ ही उनके हाथ में वाइन का गिलास का जो उनके इस वीडियो के वायरल होने का सबब बना हुआ है. ये वीडियो रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा की रिलीज के बाद का है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में दीपिका और रणवीर ने भी इसे कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया था.
My Cheerleader ????❤️???????? @deepikapadukone pic.twitter.com/DQOW7o49Cl
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 11, 2019
आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो न(एनसीबी) ने बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन जारी कर दिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. एनसीबी ने इसके साथ ही जया शाह की कंपनी 'क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी' के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को समन भेजा है.