बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस में सामने आ चुका है. दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन के बाद अब उनकी चैट भी सामने आ चुकी है जिसके बाद माना जा रहा है कि अब दीपिका की मुश्किले भी बढ़ सकती हैं. दरअसल, बहुत जल्द दीपिका पादुकोण को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समन भेज सकती है. इस मामले में जांच के लिए एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि चैट वायरल होती दीपिका पादुकोण मुश्किल से घिर चुकी हैं.


इसके साथ ही फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्ना से भी कल एनसीबी पूछताछ करने वाली है. एनसीबी इस मामले में काफी सख्ताई और तेजी से एक्शन ले रही है. अब इस मामले में एनसीबी ने जया साहा की कंपनी 'क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी' सीईओ ध्रुव को समन भेजा है.


Drugs Case: करण जौहर की कथित ड्रग्स पार्टी में भी मस्ती करते दीपिका वीडियो हुआ था खूब वायरल, यहां देखिए


एनसीबी ने समन भेजकर ध्रुव को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे भी बड़ी खबर ये है कि 'क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी' रणबीर कपूर, तापसी पन्नू, जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन समेत कई सेलेब्स के काम देखती है. ऐसे में इसके सीईओ को बुलाना एनसीबी का बहुत बड़ा कदम है और इससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है.


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हुई हैं और उन्होंने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम के खुलासे किए. इस मामले में अब तक सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आए थे.


ये भी पढ़ें:


Drugs Case: दीपिका व्हाट्सएप चैट में पूछती हैं, 'माल है क्या?' Hash ना?, गांजा नहीं, पढ़िए पूरी चैट


Photos: दीपिका से पहले इन टॉप अभिनेत्रियों का नाम आ चुका है ड्रग्स केस में, नवाबों से लेकर कपूर खानदान की बेटियां हैं शामिल