बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना है तो पहली जरूरी चीज़ है फिटनेस और आज कल की हीरोइनें इसका खास ख्याल रखती हैं. फिटनेस के दीवानों में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी शामिल है. वर्क आउट उनके डेली रूटीन का हिस्सा है जिसके बिना उनका दिन अधूरा ही माना जाता है. लेकिन अब दीपिका ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए हकीकत और उम्मीद में फर्क बता दिया है. दीपिका ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक में तो वो चक्रासन करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरे ही पल हकीकत से उन्होंने सामना करा दिया. दूसरी तस्वीर में दीपिका आराम से लेटी हुईं दिखाई दे रही हैं. 






इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा - एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी. इस तस्वीर से साफ है कि भले ही फिटनेस इनके करियर के लिए जरूरी है और इसलिए वो इस पर खास ध्यान देती हैं लेकिन हकीकत ये है कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं. 


दो बिग बजट मूवी में नजर आएंगीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की झोली में इस वक्त दो बिग बजट मूवी है. पठान में वो फिर से शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए दीपिका ने भारी भरकम फीस ली है. काफी समय बाद शाहरुख इस फिल्म से पर्दे पर फिर वापसी करेंगे तो वहीं धूम के बाद फिल्म में विलेन बनेंगे जॉन अब्राहम. वहीं बात करें दूसरी फिल्म की तो ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं. फिल्म का टाइटल है फाइटर. 10 जनवरी को ऋतिक के बर्थडे पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था. वैसे इन दो फिल्मों के अलावा उनका रणवीर सिंह की 83 में भी स्पेशल रोल है. इस फिल्म में वो कपिल देव बने रणवीर की पत्नी का रोल प्ले करेंगीं.  


ये भी पढे़ः Bhabi Ji Ghar Par Hain: 19 साल की उम्र में कर ली थी शादी, अब 14 साल की बेटी की मां हैं Shubhangi Atre, आज भी धड़का देती हैं दिल


ये भी पढ़ेंः गानों के लिरिक्स पर सवाल उठाने वालों को Tony Kakkar का जवाब, बोले - “म्यूज़िक से मिली कार, घर, पैसे..बिना खिलौनों के बीता है बचपन”