मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आगामी फिल्म '83' को लेकर किए गए एक ट्वीट के कारण आलोचना की शिकार हो गईं. ट्वीट में उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में लिखा. अभिनेत्री ने अपने किरदार रोमी देव को लेकर 19 फरवरी को ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा था, जो शायद लोगों को थोड़ा पसंद नहीं आया. दीपिका पादुकोण ने ट्वीट कर लिखा, "खेल के इतिहास के प्रतिष्ठित क्षणों में से एक पर बनी फिल्म में एक छोटा किरदार निभाना भी सम्मान की बात है."





कैप्शन में दीपिका ने आगे लिखा, "मैंने अपनी मां में पति के पेशेवर और व्यक्तिगत सफलता के लिए एक पत्नी के तौर पर उनकी भूमिका को बहुत करीब से देखा है और मेरे लिए '83' हर उस महिला के लिए एक है जो अपने सपनों के आगे पति के सपनों को रखती है."


इस पर एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए पिछड़ी सोच को बढ़ावा देना. कितना दुखदायी है." अन्य ने लिखा, "हे भगवान, हर वह महिला जो अपने सपनों के आगे अपने पति के सपने को रखती है, और जो शुरुआत से चला आ रहा है, उसे अब रोकने की जरूरत है." दूसरे ने लिखा, "क्या आप अपने पति के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने करियर को पीछे छोड़ देंगी?"








बता दें कि फिल्म '83' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. '83' कबीर खान द्वारा निर्देशित है.


ये भी पढ़ें:


ब्रांड वैल्यू में अक्षय कुमार ने इन हस्तियों को दी मात, रैंकिंग में बने दूसरे नंबर पर