हैंगओवर उतारने के लिए ये दवा लेती हैं दीपिका पादुकोण, पर्स में हमेशा रखती हैं ये चीज़ें
Deepika Padukone Instagram : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)अपने पर्स में ऐसी-ऐसी चीज़े रखती हैं जिन्हें देखकर आपका मुंह और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
Deepika Padukone Purse : अक्सर लड़कियां अपने पर्स में पैसों का वॉलेट, मेकअप का थोड़ा सामान, स्टोल और कुछ हल्की-फुल्की चीज़े रखती हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)अपने पर्स में ऐसी-ऐसी चीज़े रखती हैं जिन्हें देखकर आपका मुंह और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ख़ुद अपने पर्स में रखी चीजों के बारे में फैंस को बता रही हैं. दीपिका बड़े चाव से फैंस को दिखा रही हैं कि वो अपने बैग में क्या-क्या रखती हैं. कमाल की बात ये है कि एक्ट्रेस के बैग में हैंगओवर उतारने से लेकर मीटिंग अटैंड करने तक का सारा सामान मौजूद है. चलिए हम आपको बताते हैं कि दीपिका के बैग में क्या-क्या होता है?
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो सबसे पहले सन ग्लासेस (धूप का चश्मा) निकालती हैं जिसका इस्तेमाल वो ज्यादा थकने पर या अपने लुक को थोड़ा ग्लैमरस बनाने के लिए करती हैं. एक्ट्रेस के पर्स में डायरी और पैंसिल होती है जिसका इस्तेमाल वो जरूरी काम के नोट्स बनाने के लिए रखती हैं ताकी उन्हें याद रहे. इसके अलावा दीपिका के बैग में उनके घर की चाबियां, लैपटॉप/मोबाइल स्टैंड, एयरलाइन कार्ड्स, फेस स्प्रे/फेस मिस्ट, परफ्यूम, हैंगओवर उतारने के लिए दवा, माउथ फ्रैश्नर, बाल बंधने के लिए रबड़बैंड, अडोप्टर, सेफ्टी पिन,बैंडेड्स रहती हैं. हैंगओवर उतारने के लिए दीपिका कौन सी दवा का इस्तेमाल करती हैं आप ख़ुद ही देख लीजिए.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने मजे़ेदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है. 'वो लोग जो मुझे जानते हैं, वो जानते हैं कि मैं सच में अपना पूरा घर अपने बैग में रखती हूं'.
View this post on Instagram