फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बड़ा खुलासा किया है. दीपिका की मानें तो इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और बोलने के अंदाज़ की कड़ी आलोचना हुई थी. दीपिका इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के साथ नज़र आई थीं, 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका ने यह अनुभव साझा किए हैं. दीपिका कहती हैं कि, ‘जिस समय यह फिल्म रिलीज हुई थी तब मैं महज 21 साल की थी और इंडस्ट्री में एकदम नई थी इसलिए मुझे ज्यादा कुछ पता भी नहीं था. शाहरुख़ खान और फराह खान ने उस समय मेरी बड़ी मदद की थी.’
उस वक़्त को याद करते हुए दीपिका ने कहा कि लोग अक्सर यह बोला करते थे कि अरे वह तो एक मॉडल है वह क्या एक्टिंग कर पाएगी. एक्ट्रेस की मानें तो यह सब उनके लिए बेहद दुखदाई था.
दीपिका बताती हैं कि इस आलोचना ने उन्हें जोश से भर दिया था जिसके बाद उन्होंने खुद पर ज़बरदस्त काम किया और वह खुद में सुधार लाती गईं. दीपिका अपने स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के होने और उनकी परवरिश को भी अहम मानती हैं और कहती हैं कि यही दो ऐसे फैक्टर्स थे जिन्होंने कठिन समय में उन्हें लड़ने में मदद की थी.
आपको बता दें कि दीपिका आख़िरी बार मेघना गुलज़ार की फिल्म छपाक में नज़र आई थीं.इस फिल्म में दीपिका ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई थी.