Deepika Padukone Depression: Amitabh Bachchan के सामने बोल पड़ीं Deepika Padukone, 'एक समय मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी'
Kaun Banega Crorepati: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बताया, ‘मुझे 2014 में डिप्रेशन हुआ था, जिसके बाद मैने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की शुरुआत की थी’.
Deepika Padukone in Kaun Banega Crorepati: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में प्रसारित होने वाले रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का हिस्सा बनीं. इस गेम शो में दीपिका के साथ फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) भी नज़र आएंगी. इस अपकमिंग शो से जुड़ा एक ट्रेलर सोनी टीवी के ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस ट्रेलर में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दीपिका पादुकोण अपने डिप्रेशन से जुड़ी बातें बताती नज़र आती हैं. दीपिका ने क्या कहा यह बताने से पहले आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि दीपिका पादुकोण एक समय डिप्रेशन की बीमारी से पीड़ित थीं.
View this post on Instagram
गेम शो के दौरान दीपिका ने बिग बी को बताया, ‘मुझे 2014 में डिप्रेशन हुआ था, जिसके बाद मैने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की शुरुआत की थी जहां हम इस बीमारी से जुड़े लोगों की मदद करते हैं’. एक्ट्रेस ने शो के दौरान डिप्रेशन को लेकर अपने अनुभव भी बिग बी के साथ साझा करते हुए कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मुझे काम पर नहीं जाना है, मैं किसी को मिलना नहीं चाहती थी, मैं बाहर नहीं जाना चाहती थी मैं कुछ नहीं करना चाहती थी’. इसके बाद दीपिका ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन वहां मौजूद फराह खान और अमिताभ बच्चन भी एक पल के लिए अवाक रह गए थे.
दीपिका ने बताया कि डिप्रेशन से पीड़ित होने के दौरान उनके जीने की इच्छा भी ख़त्म हो चली थी. दीपिका पादुकोण की यह बात सुनकर उनके साथ बैठीं फराह खान भी अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि, ‘सर जब ये 2014 में मेरी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग कर रही थी तब मुझे एक परसेंट भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह किस परेशानी से गुजर रही है, मैं तो बहुत सालों तक यही सोच रही थी कि इसे ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है’. फराह की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी दीपिका पादुकोण से कहते हैं, ‘हम सब प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ रहें और कभी भी ऐसी स्थिति में ना जाएं’.
ये भी पढ़ें: KBC 13: जब फराह खान ने अमिताभ बच्चन को डाटते हुए पूछा था- खुद को समझते क्या हैं?