Deepika Padukone Hollywood: दीपिका पादुकोण एक बार फिर चली हैं हॉलीवुड की राह, एक बार फिर पकड़ ली है उन्होंने हॉलीवुड की बस. मंगलवार को उन्होंने अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान किया. जिससे फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दीपिका ने जानकारी दी कि वो ‘एसटीएक्स फिल्म्स' की फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि फिल्म का टाइटल क्या होगा इसके बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है. वहीं इस खुशखबरी पर रणवीर सिंह ने भी अपनी खुशी जताई है लेकिन केवल एक शब्द में.
4 साल बाद कर रहीं हॉलीवुड में वापसी
आपको बता दें कि 4 साल बाद दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इससे पहले वो 2017 में XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में नजर आई थीं. जिसमें उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. XXX में दीपिका के अपोजिट विन डीजल थे और इनकी जोड़ी का रंग फैंस पर खूब जमा था. जिसके बाद वो किसी भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं. अब दीपिका ने फिर से हॉलीवुड की राह पकड़ ली है. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है.
दीपिका ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि वो एसटीएक्स फिल्म्स और टेम्पल हिल प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी करके खूश हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ वो इसकी को प्रोड्यूसर भी होंगी. वहीं इस खुशखबरी पर दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- वाह.
हॉलीवुड रीमेक में भी नजर आएंगीं दीपिका
दीपिका पादुकोण एक हॉलीवुड रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. द इंटर्न में वो अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो बॉस का रोल प्ले करेंगीं तो वहीं अमिताभ बच्चन एक इंटर्न का. वहीं इसके अलावा दीपिका के पास ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर, शाहरुख खान के साथ पठान जैसी बिग बजट मूवी भी हैं, जिनका इंतजार बेसब्री से फैंस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone Bodyguard Salary: अपने बॉडीगार्ड की कलाई पर राखी बांधती हैं दीपिका पादुकोण, दिल खोलकर देती हैं सैलरी