Dhoom 4 में पहली बार विलेन का रोल करती नज़र आ सकती हैं Deepika Padukone!
एक्ट्रेस दीपिका के फैन्स के लिए आ गई है गुड न्यूज. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण फिल्म 'धूम' सीरीज में बतौर विलेन नजर आ सकती हैं.
फिल्म धूम अपने एक्शन और चेज़ सीक्वेंस के लिए दर्शकों के बीच आज भी हिट है. इस फिल्म के पहले पार्ट में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम दिखाई दिए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिर इसके बाद फिल्म के कई पार्ट बनने लगे और फिल्म दर्शकों के बीच जगह बनाती दिखाई दी थी. वहीं इस फिल्म की चौथी किश्त के लिए निर्माता फैंस के लिए काफी मेहनत कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि फिल्म में खलनायक की भूमिका दीपिका पादुकोण निभाएं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धूम 4 के निर्माताओं ने दीपिका पादुकोण से संपर्क किया है. दीपिका ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए अब तक हां नहीं कहा है. लेकिन बताया जा रहा है कि वो इस चैलेंज को लेने के लिए काफी उत्साहित हैं. दीपिका पादुकोण को फिल्म साइन करने से पहले अपनी डेट्स को मैनेज करनी होगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, फिल्म धूम के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम ने विलेन की भूमिका निभाई थी. वहीं दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन ने और तीसरे पार्ट में आमिर खान ने डबल रोल कर विलेन को एक नया लेवल दे दिया. ऐसे में अब अगर चौथे पार्ट में दीपिका की एंट्री हो जाती है, तो वो इस सीरीज की पहली फीमेल विलेन बन जाएंगी.