Drugs Case LIVE: दीपिका, सारा और श्रद्धा से एनसीबी की पूछताछ खत्म, तीनों अभिनेत्रियों ने ड्रग्स लेने के सवाल पर दिया ये जवाब

श्रद्धा कपूर ने एनसीबी के सामने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में मैंने खुद सुशांत को ड्रग्स का सेवन करते देखा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Sep 2020 06:21 PM
श्रद्धा कपूर ने एनबीसी के सामने ड्रग्स लेने से इनकार किया है. उनके अलावा दीपिका ने भी ड्रग्स कंज़्यूम करने की बात से साफ इनकार किया.
दीपिका के बाद सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की भी एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. सारा अली खान से करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ हुई. श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने साढ़े 5 घंटे पूछताछ की. तीनों ही अभिनेत्री एनसीबी दफ्तर से निकल चुकी हैं.
ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर से एनसीबी की आज की पूछताछ खत्म हो गई. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने जया साहा से ट्रॉमैटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए सीबीडी ऑयल मांगा था. ये स्ट्रेस बस्टर (तनाव को खत्म करने वाला) की तरह काम करता है. ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी. यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की. अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि दीपिका और करिश्मा एनसीबी की टीम के सामने पूरी तैयारी के साथ आई थीं. सूत्र ने कहा कि दीपिका सीधा जवाब देने से बच रही थीं.
एनसीबी सूत्रों ने कहा है कि दीपिका पादुकोण से फिलहाल दोबारा पूछताछ नहीं होगी. सूत्रों का कहना है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो बाद में बुलाया जाएगा, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी.
ड्रग्स केस में आज दीपिका पादुकोण से एनसीबी ने पूछताछ की. अब एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर दीपिका से दोबारा भी पूछताछ की जा सकती है.
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की. हालांकि अब दोबारा उनसे इस मामले में पूछताछ होगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है. दीपिका फिलहाल अपने घर जा रही हैं. उनकी गाड़ी के साथ दो बाइक पर बाउंसर भी हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए हैं. किसी को भी उनकी गाड़ी के आस पास आने नहीं दिया जा रहा.
दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ पूरी हो गई है. दीपिका से करीब साढ़े पांच घंटे सवाल जवाब हुए. दीपिका ने पूछताछ में ड्रग चैट की बात मान ली है, लेकिन उन्होंने खुद ड्रग लेने से इनकार कर दिया है. हालांकि सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एनसीबी दीपिका के जवाबों से अभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है.
ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षितिज के घर से एनसीबी की टीम को ड्रग्स मिले थे.
दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान तीनों एक्ट्रेसेस ने ड्रग्स लेने से इनकार किया है. हालांकि दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात कबूल की है.
श्रद्धा कपूर ने एनसीबी के सामने ड्रग्स का बात कबूल की है. लेकिन उन्होंने खुद ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया है. श्रद्धा ने ये भी कहा है कि सुशांत सिंह ड्रग्स लिया करते थे.
NCB से पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण पैनिक में हैं. दीपिका कई बार इमोशनल हुई हैं. NCB की तरफ से उन्हें चाय ऑफर की गई.
NCB डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा श्रद्धा और सारा केस में पूछताछ करने के लिए एनसीबी बिल्डिंग गए हैं. दीपिका पादुकोण और करिश्मा का चैट के साथ कन्फ्रेंटेशन यहां टीम के बाकी लोग कर रहे हैं. चैट के बारे में कई सवाल किए गए है अभी कांफ्रिन्टेशन लंबी चलेगी, एक बात कन्फर्म है जब दीपिका आई तो आराम से बैठीं. एनसीबी टीम ने उन्हें चाय बिस्किट सर्व किए और उन्होंने चाय पी भी. चैट उनकी है उन्होंने ये माना लेकिन ड्रग्स लेती थी या नहीं, इन सब सवालों के जवाब कन्फ्रेंटेशन के बाद साफ होंगे.
सारा ने ड्रग्स लेने के सवाल पर इनकार किया. सारा अली खान ने ncb पूछताछ में कहा कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में रिलेशनशिप शुरू हुई थी. फिल्म की शूटिंग के बाद वह सुशांत के केप्रि हाउस घर में सुशांत के साथ रहने भी चली गईं थी. दोनो 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे जहां पार्टी भी की थी. सारा ने कहा शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे.
श्रद्धा कपूर ने एनसीबी के सामने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन मैंने खुद सुशांत को ड्रग्स का सेवन करते देखा है.
श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स की बात कबूल कर ली है. उन्होंने कहा है कि फिल्म छिछोरे के बाद हुई पार्टी में ड्रग्स लिए गए थे. हालांकि उन्होंने खुद ड्रग्स का सेवन करने से इनकार कर दिया है.
दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने करिश्मा के सामने ड्रग्स चैट की बात को कबूल किया है.
NCB से पूछताछ के दौरान ड्रग्स चैट की बात कबूल कर ली है. एनसीबी की टीम दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है.
सारा अली खान का नाम रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान लिया था. सारा अली खान के केदारनाथ फिल्म के समय ड्रग्स लेने की बात सामने आई थी. सारा खान ने सुशांत के फार्म हाउस पर ड्रग्स का सेवन किया था.
सारा अली खान NCB के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. दिल्ली से मुंबई आई एसआईटी की टीम उनसे सवाल-जवाब करेगी.
एनसीबी की टीम दीपिका पादुकोण और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. उनके साथ एक महिला अधिकारी भी मौजूद हैं.
श्रद्धा कपूर से NCB ने पूछताछ शुरू कर दी है. एनसीबी के जोनल ऑफिस में श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली से आई एसआईटी की टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है.
रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान ड्रग्स को लेकर सारा अली खान का नाम लिया था. जिसको लेकर आज एनसीबी उनसे सवाल करेगी.
सारा अली खान NCB ऑफिस के लिए अपने घर से निकल चुकी हैं. करीब 45 मिनट में सारा एनसीबी के दफ्तर पहुंच सकती हैं.
दिल्ली से पहुंची एसआईटी की टीम श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी. रिया चक्रवर्ती ने श्रद्धा कपूर का नाम लिया था. फिल्म छिछोरे में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था, जिसको लेकर आज एनसीबी उनसे सवाल करेगी.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर NCB के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. वहीं सारा अली खान अभी तक एनसीबी के ऑफिस नहीं पहुंची हैं. कुछ देर में श्रद्धा से पूछताछ शुरू की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक दीपिका से पूछताछ के बाद एक बार फिर करिश्मा से पूछताछ करेगी NCB की टीम, दोनो के बयानों को मिलाया जाएगा.अगर दोनों के बयानों में विरोधाभास होगा तो उसके तुरंत बाद आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी.

सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस के मैनेजर रईस ने बताया कि अप्रेल-मई 2019 के बाद से पार्टी में स्मोकिंग पेपर आना शुरू हो गया था. रिया की बर्थडे पार्टी भी फार्म हाउस पर हुई थी.
धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिक प्रसाद की निशानदेही पर एनसीबी की टीम मुंबई में 4 जगह छापेमारी कर रही है. क्षितिज प्रसाद फिलहाल एनसीबी की हिरासत में हैं.
वायरल चैट को लेकर एनसीबी दीपिका और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से सवाल जवाब करेगी. दीपिका से पूछताछ जारी है. वहीं करिश्मा से कल पूछताछ की गई थी. इन दोनों को आमने सामने बैठकार पर भी पूछताछ की जा सकती है.
सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस के मैनेजर रईस ने खुलासा किया है कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह फार्म हाउस पर पार्टी के लिए आते थे. उन्होंने बताया कि सारा अली खान भी 5 से 6 बार फार्म हाउस पर आईं थी.
श्रद्धा कपूर और सारा अली खान पहुंचने के लिए समय मांगा है. श्रद्धा कपूर करीब 12 बजे NCB के ऑफिस पहुंचेंगी. वहीं सारा अली खान 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. इन दोनों से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी.
करिश्मा प्रकाश ने कल कुबूल किया था कि चैट में वो भी शामिल हैं और ये चैट दीपिका के साथ ही हो रही थी. करिश्मा ने ये भी बताया है कि दीपिका ने हैश मांगी थी.
दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. माना जा रहा है दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर करीब 12 बजे NCB के ऑफिस पहुंचेंगी. वहीं सारा अली खान 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. इन दोनों से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी.

NCB की पांच सदस्यों की टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है. इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. दिल्ली से पहुंची एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.
वायरल चैट मेंमें दीपिका करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही हैं. अब ये पूरी चैट भी सामने आ चुकी है. दरअसल ये चैट एक ग्रुप से निकली है जिसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं. इस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे दीपिका, करिश्मा और जया साहा. शुक्रवार की पूछताछ में करिश्मा ने कई खुलासे किये हैं. करिश्मा को वो चैट दिखाकर पूछताछ की गई है.
दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू की जा चुकी है. दीपिका पादुकोण से एनसीबी फिलहाल बेसिक पूछताछ कर रही है. ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी उनसे कई अहम सवाल कर सकती है.
थोड़ी देर में श्रद्धा कपूर भी एनसीबी के ऑफिस पहुंच सकती हैं. उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए 10 बजे का टाइम दिया था. उनसे एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी.
दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा करीब 8 साल से जुड़ी हैं, जबकि करीब 9 साल से क्वान में काम कर रही हैं. इसलिए एनसीबी दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है. करिश्मा क्वान कंपनी की मैनेजर हैं.
दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने एक फाइव स्टार होटल में वकीलों की टीम से मुलाकात की. माना जा रहा है कि एनसीबी से पूछताछ को लेकर उन्होंने वकीलों से चर्चा की है.
दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने एक फाइव स्टार होटल में वकीलों की टीम से मुलाकात की. माना जा रहा है कि एनसीबी से पूछताछ को लेकर उन्होंने वकीलों से चर्चा की है.
दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी की SIT टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है. पहले दीपिका से अकेले पूछताछ होगी उसके बाद करिश्मा के साथ उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी.
एनसीबी दीपिका पादुकोण और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. दीपिका और करिश्मा की एक चैट वायरल हुई थी, जिसको लेकर एनसीबी इन दोनों से पूछताछ कर सकती है.
दीपिका पादुकोण रात को किसी होटल में ठहरी थीं. होटल से सीधे एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं. दीपिका 10 बजे से पहले ही एनसीबी के ऑफिस पहुंची हैं.
NCB के दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी आज पूछताछ होगी.
रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. रकुलप्रीत से करीब चार घंटे तक पूछताछ चली. इस दौरान उन्होंने एनसीबी को बताया कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया.
एक चैट में रकुलप्रीत रिया से कह रही हैं कि घर पर जो तुम्‍हारा सामान पड़ा है वह ले जाओ. रकुलप्रीत ने किसी पेडलर के साथ संबंध होने से भी इनकार किया है.
NCB से पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग चैट की बात को कबूल किया है. वहीं उन्‍होंने कभी भी ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है. एनसीबी से रकुलप्रीत ने कहा है कि रिया ने ड्रग्‍स मंगवाए थे.
एनसीबी की टीम ने धर्मा प्रोडक्‍शन के डायरेक्‍टर क्ष‍ितिज प्रसाद के घर से ड्रग्‍स बरामद किए हैं. एनसीबी फिलहाल क्षितिज से पूछताछ कर रही है. NCB ने उन्हें कल पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद आज सुबह एनसीबी की टीम क्ष‍ितिज के घर पहुंची जहां, छापेमारी के दौरान उनके घर से ड्रग्‍स बरामद किए गए.
ड्रग्स केस को लेकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा है कि ड्रग्स कनेक्शन को साबित करना एनसीबी के लिए कड़ी चुनौती होगी. उन्होंने ये भी कहा कि ड्रग्स की बात कबूल करके बॉलीवुड स्टार्स बच सकते हैं.
धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद पर भी एनसीबी ने शिकंजा कस लिया है. एनसीबी की टीम उन्हें अपने साथ ले गई है और टीम उनसे पूछताछ करेगी.
दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई हैं. दीपिका और करिश्मा की एक WhatsApp चैट वायरल हुई थी, जिसके आधार पर एनसीबी उनसे पूछताछ कर सकती है.
रकुलप्रीत सिंह से NCB ने शुरू की पूछताछ शुरू कर दी है. दिल्ली से मुंबई पहुंची एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. रकुलप्रीत सिंह से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
मुंबई एयरपोर्ट से दीपिका और रणवीर सिंह निककर अपने घर पहुंच गए हैं. उनके घर के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
मुंबई एयरपोर्ट से दीपिका और रणवीर सिंह बाहर निकले हैं. वहां से दीपिका अपने घर जाएंगी.
मुंबई में दीपिका के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी-अभी मुंबई पुलिस की तीन गाड़ियां वहां पहुंच गई है. वहीं एयरपोर्ट पर गेट नंबर आठ के बाहर पूरी तैयारी कर ली गहई है. दीपिका कभी भी निकल सकती हैं.
रकुलप्रीत से एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि आप ने ड्र्ग्स लिया. इसपर उन्होंने कहा कि वह NCB से नहीं भाग रही हैं.
दीपिका पादुकोण गोवा एयरपोर्ट से मुंबई पहुंच गईं हैं. उनके साथ पति रणवीर सिंह भी मौजूद हैं. चार्टर्ड विमान से दीपिका मुंबई आईं हैं.
दीपिका पादुकोण गोवा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. उनके साथ पति रणवीर सिंह भी मौजूद हैं. टार्टर्ड विमान से दीपिका मुंबई आ रही हैं. उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा भी हैं.
ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को कोर्ट से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. अब 29 सितंबर को ये फैसला होगा कि रिया को बेल मिलती या फिर उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.
एक्ट्रेस दीपिका रात 9 बजे तक मुंबई तक पहुंचेंगी. एक्ट्रेस दीपिका को एनसीबी ने समन भेजा है. उन्हें 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब एनसीबी ने उन्हें समन भेजा है. वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की भी जया साहा संग ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी.
सारा अली खान अपने घर पहुंच गईं हैं. उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह थी. 26 सिंतबर को उनसे ड्रग्स केस में पूछताछ होगी.

मुंबई एयरपोर्ट से सारा अली खान निकल गई हैं. उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे गेट से बाहर निकाला गया. वह मीडिया से बचती नज़र आईं. अब दीपिका पादुकोण का इंतजार है जो रात आठ बजे गोवा से मुंबई के लिए निकेलेंगी.
गोवा से सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ आई हैं. अब वो मुंबई एयरपोर्ट से अपने घर जाएंगी.
गोवा से वापस मुंबई लौटी सारा अली खान, ड्रग्स के मामले में 26 तारीख को उनसे पूछचाछ होगा. वहीं दीपिका रात 8 बजे मुंबई के लिए निकलेंगी. उनके साथ रणवीर सिंह भी होंगे.
एक्ट्रेस सारा अली खान गोवा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए निकल चुकी है. उन्हें पूछताछ के लिए NCB ने समन किया है. उनसे सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्र्ग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

सारा अली खान गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. 26 सितंबर को सारा एनसीबी के सामने पेश होंगी. दीपिका पादुकोण भी गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. कल एनसीबी की टीम उनसे पूछताछ करेगी.
धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद के घर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि क्षितिज घर पर नहीं हैं. एनसीबी ने उन्हें समन भेजा है. कल सुबह 11 बजे उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ड्रग पेडलर अनुज केशवानी ने उनके नाम का खुलासा किया है.
ड्रग्स मामले में नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. कल दो और टीवी कलाकारों से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी. सारा खान और अंगद हंसीजा से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गोवा की होटल से निकल चुकी हैं. करीब 2.30 दीपिका मुंबई पहुंच सकती हैं. दीपिका कल सुबह 10.30 बजे एनसीबी की टीम के सामने पेश होंगी.
एनसीबी की टीम रकुलप्रीत सिंह के घर पहुंची है. तीन सदस्य टीम उनके घर पहुंची है. माना जा रहा है कि ये टीम उनके घर की तलाशी लेकर सबूत जुटाने की कोशिश करेगी.
एक्टर मुकेश खन्ना बोले नया बॉलीवुड पराने बॉलीवुड से अलग है. लोग कूल, डूड जैसे शब्दों का प्रयोग करके और फटे पुराने कपड़े पहनकर हमारे देश की संस्कृति से भटकते जा रहे हैं. ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस के नाम के अलावा एक्टर्स के नाम सामने आना बाकी हैं.
ड्रग्स केस में सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी भी एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं. एनसीबी की दूसरी टीम उनसे पूछताछ कर रही है. फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से भी एनसीबी की पूछताछ जारी है.
ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम सामने आया है. डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने समन जारी किया है. कल सुबह 11 बजे उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ड्रग पेडलर अनुज केशवानी ने उनके नाम का खुलासा किया है.
दीपिका पादुकोण गोवा से मुंबई लौट रही हैं. दीपिका चार्टर प्लेन से मुंबई आएंगी. थोड़ी देर में वे होटल से निकलेंगी. 1.30 बजे मुंबई के लिए निकलेंगी और 2.30 बजे मुंबई पहुंचेंगी. उनके साथ KWAN के अधिकारी भी मौजूद हैं.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय शूटिंग के चलते गोवा में हैं. एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी और कल वे एनसीबी के सामने पेश होंगी.
NCB दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रग्स केस में आज NCB डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ कर रही है. वहीं कल रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी. एनसीबी 26 सितंबर को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगी.
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि करीम मोरानी के निमंत्रण पर वे केकेआर की पार्टी में गईं थी. इस पार्टी में केकेआर के मालिक शाहरुख खान और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि कोलकाता में KKR की पार्टी में कोकिन लिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अगर NCB की टीम मुझे बुलाएगी तो मैं जरूर जाऊंगी और सबकुछ सच बताऊंगी. मुझे सभी के चेहरे अच्छे से याद हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया है कि पार्टी में सुपरस्टार्स की पत्नियां कोकिन ले रही थीं. उन्होंने कहा कि कई क्रिकेटर्स भी इसका इस्तेमाल कर रही थे. शर्लिन ने बताया वॉशरूम में कोकिन लिया जा रहा था.
रकुलप्रीत सिंह को एनसीबी का समन मिल गया है. रकुलप्रीत कल एनसीबी के सामने पेश होंगी. इससे पहले बताया जा रहा था कि उन्हें एनसीबी का समन नहीं मिला है. उनके साथ एनसीबी कल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ करेगी.
एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा है ड्रग्स ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं. उन्होंने कहा कि आसानी से अवेलेबेल होने के चलते इसका यूज बढ़ गया है. सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए.
वरिष्ठ वकील विनीत ढांडा ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स को लोग फॉलो करते हैं और इन्हें अपना आडियल मानते हैं. अगर इन सितारों का कोई घिनोना सच है तो वह जनता के सामने जरूर आना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में किसी को टार्गेट नहीं किया गया है बल्कि यहां से ड्रग्स की सफाई की शुरुआत की गई है.
NCB के समन भेजे जाने के बावजूद रकुलप्रीत सिंह पेश नहीं हुई हैं. अब एनसीबी ने कहा है कि रकुलप्रीत सिंह बहाने बना रही हैं. उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होना चाहिए. उनके अलावा एनसीबी ने आज डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

ड्रग्स केस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कहा कि रकुलप्रीत सिंह रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में खड़ी हैं और रकुलप्रीत ने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को डिसमिस करने की कोशिश की. उन्होंने रकुलप्रीत सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आप डर क्यों रही हैं अगर आप निर्दोष हैं तो एनसीबी के सामने पेश होकर कीजिए.
ड्रग्स मामले में वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि अभी सिर्फ एक्ट्रेस का नाम सामने आया है और अभी कई एक्टर्स के नाम भी इस केस में सामने आ सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एनसीबी को इसकी जड़ तक जाना होगा कि आखिर ये ड्रग्स आते कहां से हैं. एनसीबी के सामने ये बड़ी चुनौती है.
NCB ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. NCB इन सभी से अलग- अलग पूछताछ करेगी. इनमें से आज NCB ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को बुलाया है. सिमोन से पूछताछ जारी है.

दीपिका पादुकोण मुंबई में नहीं हैं ऐसे में अभिनेत्री 25 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं. इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं.
ड्रग्स मामले में बयान दर्ज कराने के लिए डिजाइनर सिमोन 10 बजे NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं. उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि रकुलप्रीत सिंह को नोटिस नहीं मिला है.
NCB 25 सितंबर यानी कल और श्रद्धा कपूर के अलावा सारा अली खान से एनसीबी 26 सितंबर को पूछताछ करेगी.
NCB आज रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करने वाली थी, लेकिन रकुलप्रीत सिंह की तरफ से कहा गया है कि उनको कोई समन नहीं मिला है.

बैकग्राउंड

मुंबई: ड्रग्स केस में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा समेत सात लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. आज से सभी को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना होगा. आने वाले तीन दिनों में इन अभिनेत्रियों के बयान दर्ज कराए जाएंगे. इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए डिजाइनर सिमोन 10 बजे NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह को नोटिस नहीं मिला है.


 


रकुल से आज होगी पूछताछ


 


रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को आज NCB के सामने पेश होना होगा. इससे पहले रकुल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि अब रकुल की इस मामलेा में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आज रकुल से NCB पूछताछ करने वाली है.


 


दीपिका पादुकोण का बयान


 


दीपिका पादुकोण मुंबई में नहीं हैं ऐसे में अभिनेत्री 25 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं. इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं.


 


एनसीबी के अधिकारियों ने मंगलकलवार को कहा था कि वे आवश्यकता पड़ने पर पादुकोण को भी तलब कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि कथित रूप से नशीले पदार्थों को लेकर व्हाट्सऐप पर की गई बातचीत एजेंसी की जांच के दायरे में है.


 


सारा और श्रद्धा से इस दिन होगी पूछताछ


 


अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान 26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगी. सारा और श्रद्ध दोनों ही स्टार डॉटर्स हैं. जहां सारा अली खान सैफ और अमृता की बेटी है तो वहीं श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर की बेटी हैं. बता दें कि दोनों ही सुशांत की अच्छी दोस्त थी. सारा ने जहां सुशांत के साथ डेब्यू फिल्म केदारनाथ में काम किया था तो वहीं श्रद्धा कपूर ने सुशांत के साथ हिट फिल्म 'छिछोरे' में काम किया है.


 


कल भी हुई पूछताछ


 


दरअसल, ड्रग्स की कथित तौर पर चर्चा करने वाले कुछ व्हाट्सएप चैट एजेंसी की रडार पर हैं. सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ चैट पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘‘डी’’ के बीच कथित तौर पर हुए हैं.


 


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक कथित गठजोड़ सामने आया था.


 


सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा, अबिगैल पांडे और सनम जोहर से कल एनसीबी की टीम ने पूछताछ की. जया साहा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ हुई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.