एक्सप्लोरर
Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर
इन दिनों आदिल भले ही इस शो की वजह से चर्चा में हैं लेकिन आपको बता दें कि 57 साल क आदिल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए तगड़ी मेहनत की है. आदिल असम के गोलपारा से हैं.
![Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर delhi crime actor adil hussain's life interesting facts Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01034406/bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो कि बॉलीवुड में देर से एंट्री करते हैं और छा जाते हैं. एक्टर आदिल हुसैन भी उनमें से एक हैं. हाल ही में उनके शो दिल्ली क्राइम ने 48वें इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड जीता है.
इन दिनों आदिल भले ही इस शो की वजह से चर्चा में हैं लेकिन आपको बता दें कि 57 साल के आदिल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए तगड़ी मेहनत की है. आदिल असम के गोलपारा से हैं.
उनके पिता टीचर थे. सात भाई-बहनों में आदिल सबसे छोटे थे. आदिल बचपन से ही अमिताभ बच्चन की तरह एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग की दुनिया में जाएं. वह आदिल को अपनी तरह टीचर बनाना चाहते थे. 18 साल की उम्र में आदिल ने घर छोड़ दिया था ताकि वह फिलोसोफी की पढ़ाई करने गुवाहाटी जा सकें. इसी दौरान उन्होंने कॉलेज प्ले में एक्टिंग करनी शुरू कर दी और स्टेंड अप कॉमेडियन भी बन गए.
छह साल तक स्टेंड अप कॉमेडियन की तरह काम करने के बाद आदिल दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में पढ़ाई की. इस दौरान आदिल ने कई बेहतरीन थिएटर प्ले में काम किया. 2004 में उन्हें सोहा अली खान के साथ बंगाली फिल्म इति श्रीकांता में काम करने का मौका मिला.
इसके बाद कमीने, इश्किया जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद आदिल को एजेंट विनोद से नोटिस किया गया. 2012 में ही वह लाइफ ऑफ़ पाई, श्रीदेवी की इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में नजर आए और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
![Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01035051/ah.jpg)
![Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01034604/ds.jpg)
![Delhi Crime के एक्टर Adil Hussain की दिलचस्प कहानी, पिता बनाना चाहते थे टीचर लेकिन ये बन गए एक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01034659/ad.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)