प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म वाइट टाइगर की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज पर अब कोई रोक नहीं होगी. फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. हाई कोर्ट में यह याचिका हॉलीवुड के निर्माता निर्देशक जॉन हार्ट की तरफ से दायर की गई थी.


प्रियंका चोपड़ा स्टारर वाइट टाइगर आज रात नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. हॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक जॉन हार्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि फिल्म वाइट टाइगर जिस किताब पर आधारित है वह किताब (novel) अरविंद एडिगा नाम के लेखक की है. हार्ट का दावा है कि उन्होंने लेखक से यह फिल्म बनाने के राइट लिए हुए हैं.


गुरुवार की देर शाम को सुनवाई करते हुए जस्टिस सी हरि शंकर ने प्रोड्यूस की तरफ से लगाई गई रोक की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज होने से महज 24 घंट से भी कम वक्त में कोर्ट में गुहार लगाने के दौरान एक भी कारण नहीं बताया गया. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और अन्य कलाकार हैं.


हालांकि, अदालत ने फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ को सम्मन जारी किया. यह फिल्म आज रात ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है.