Kaun Banega Crorepati 13: फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अपनी किस्मत आजमाने आए कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक देशबंधु पांडे को भारी मुसीबतों का सामना पड़ा है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
केबीसी में हिस्सा लेने की वजह से कोटा में पदस्थ रेलवे के देशबंधु पांडे को रेल प्रशासन ने कड़ी सजा दी है. उन्हें रेलवे प्रशासन के द्वारा चार्जशीट थमाई गई है, साथ ही 3 साल के लिए उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया. हालांकि, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
इस मामले पर रेलवे कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद ने जानकारी देते हुए कहा, "देशबंधु पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है. मजदूर संघ उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा."
3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर लौटे घर
शो में खेल के दौरान देशबंधु पांडे ने तीन लाइफ लाइन की मदद से दूसरे 'पड़ाव' को पार किया और 3 लाख 20 हजार रुपये जीते. लेकिन वह 6 लाख 40 हजार रुपये के 11वें सवाल का जवाब देने में असफल रहें. देशबंधु जिस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके, वह था, "इनमें से कौन सा देश पूरी तरह से यूरोप में पड़ता है?"
विकल्प थे: रूस, तुर्की, यूक्रेन, कजाकिस्तान. देशबंधु पांडे के पास 'विशेषज्ञ से पूछें' की लाइफ लाइन थी, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह रूस के जवाब को लेकर श्योर हैं. लेकिन यह गलत था. सही उत्तर यूक्रेन था.
ये भी पढ़ें :-