एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मिलिंद सोमन ने मनाई होली, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
पति-पत्नी को एक दूसरे से गले नहीं मिलने का मलाल जरूर है. मिलिंद ने बताया इसके बावजूद मात्र एक दूसरे पर रंग डालकर और आम खाकर होली का आनंद उठाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि कैसे क्वारंटीन में रहते हुए रंगों का त्होयार मनाने से नहीं चूके.
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मिलिंद सोमन होली का त्योहार मनाने से नहीं चूके. उन्होंने क्वारंटीन में रहते हुए त्योहार के उत्सव का आनंद उठाया. माथे से लिपटे होली के रंगों की तस्वीर शेयर करते हुए 55 वर्षीय एक्टर ने बताया कि कैसे पत्नी अंकिता कंवर पीपीई किट पहने अपने पति से मिलने के लिए आई और साथ में 'मौसम का पहला आम' लाया. हालांकि दोनों एक दूसरे से गले नहीं मिल सके, सिर्फ दोनों ने खुद पर थोड़ा रंग डालकर त्योहार मनाया.
कोरोना पॉजिटिव मिलिंद सोमन ने मनाई होली
इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक्टर ने लिखा, "मुझे वास्तव में इतना क्रोधी नहीं होना चाहिए क्योंकि अंकिता पूरी तरह पीपीई किट और मौसम के पहले आम के साथ आई! हालांकि, दोनों के बीच गले मिलना संभव नहीं हो सका.. मात्र खुद पर रंग डालकर ही काम चलाया और पूरन पोली खाया."
इंस्टाग्राम पर बताया कैसे उठाया पर्व का आनंद मिलिंद ने ये भी बताया कि उन्होंने छह अलफांसो आम खाया, हालांकि उसकी खुशबू नहीं ले सके. उन्होंने विस्तार से बताया, "मैंने छह आम का आनंद उठाया और ये सभी स्वादिष्ट थे. अलफांसो!!! मुझे नहीं पता कि मेरा स्वाद खराब हो गया है. निश्चित रूप से कुछ भी नहीं सूंघ सकता." उन्होंने अपने क्वारंटीन रूटीन की जानकारी देते हुए कहा, "मैं एक दिन में 5-6 बार एक काढ़ा पीता हूं. मेथी और अन्य सामग्रियों के साथ तैयार. कोई थकान नहीं, सिर दर्द नहीं, बुखार नहीं, कोई अन्य लक्षण नहीं. मैं पूरा दिन सोने की कोशिश करता हूं, दिमागी और शारीरिक आराम भी शरीर के लिए शुरुआती ठीक होने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है." 'Kuch To Hai' के सेट पर दिखी होली 2021 की मस्ती, Krishna Mukherjee के ऊपर जग से फेंका गया पानी Shahid Kapoor Mira Rajput Holi Video: शाहिद-मीरा ने खेली 'इश्क वाली होली', यहां देखिए रंगीन रोमांस का वीडियोView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
हेल्थ
टेलीविजन
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion