Dharmendra ने इस वीडियो में खोल दिया देव आनंद की जिंदगी से जुड़ा ये गहरा राज़, इस हालत में मुंबई आए थे देव साहब
Dev Anand Three Rupees : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देव आनंद इंडस्ट्री के सबसे कामयाब और दिग्गज अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं.देव साहब भले ही आज इस दुनिया में ना हों, लेकिन
Dev Anand Three Rupees : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देव आनंद इंडस्ट्री के सबसे कामयाब और दिग्गज अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं.देव साहब भले ही आज इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनकी फिल्में, अदाकारी और उनसे जुड़े किस्से लोगों के दिलों में हमेशा ताज़ा रहेंगे. अपने करियर में देवानंद ने कई हिट फिल्में दीं जिन्हें आज भी याद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री के कामयाब अभिनेता देव आनंद जब मुंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 3 रुपए थे. इस बात का खुलासा हाल ही में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो के जरिए किया है.
दरअसल, धर्मेंद्र ने देव आनंद का एक पुराना इंटरव्यू अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें देव साहब अपनी जिंदगी से जुड़ा ये राज़ बताते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देव साहब एक शो में नजर आ रहे हैं जहां उनसे एंकर पूछता है 'देव साहब अगर आप पंजाब से हैं, लाहौर से हैं तो पंजाबी तो आप बोलते होंगे?' इस पर देव साहब जवाब देते हैं, 'मैं पंजाबी हूं, मैं गुरदासपुर का रहने वाला हूं. जब देश का बंटवारा हुआ उस वक्त बडा झगड़ा हुआ था कि गुरदासपुर पाकिस्तान जाएगा या हिंदुस्तान जाएगा. मेरे पिता गुरदासपुर में थे और मैं मुंबई में था. मेरे घर में पंजाबी, हिंदी या अंग्रेजी बोली जाती है. मेरी पैदाइश गुरुदासपुर की है उसके बाद मेरे पिता ने मुझे डलहौजी में कान्वेंट में भेज दिया था. फिर मैं कॉलेज में लाहौर गया. उसके बाद मैं बीए पास कर के एम.ए करना चाहता था, लेकिन तब पिता जी के पास इतने पैसे नहीं थे. तभी मेरे दिमाग में आया कि मुझे अभिनेता बनना है और तीन रुपए... बस तीन रुपए लेकर मेरे दोस्त की गाड़ी से मैं मुंबई पहुंच गया'.
आगे देव साहब ने बताया कि वो बहुत अच्छे कॉलेज से पढ़े हैं उनके अंदर बहुत सारा कॉन्फीडेंस है और कॉन्फीडेंस इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति है'. इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तों, प्यारे देव साहब के बारे में बहुत प्यार के साथ कुछ'.
Friends, something with great love about Loving Dev Sahab 🙏 pic.twitter.com/ck7RBfZURy
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 14, 2022