हिंदी फिल्म इतिहास में 1970 के दशक में जीनत अमान का नाम लिए बिना अधूरा होगा. परवीन बाबी के साथ, उन्होंने सिनेमाई जगत में धूम मचा दी थी. अपने समय में ज़ीनत अमान सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल थी. साथ ही एक ऐसे कलाकार जिन्होंने हिंदी सिनेमा में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और 19 फिल्मों का निर्देशन भी किया था.
आपको बता दें कि उस सुपरस्टार का नाम था देव आनंद. इन्हीं में से एक फिल्म देव आनंद ने निर्देशित की थी, जिसका नाम था ‘हरे रामा हरे कृष्णा’. ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
लेकिन इस फिल्म को बनाने के पीछे बहुत ही दिलचस्प किस्सा है. एक समय देव आनंद अपने काम के सिलसिले में काठमांडु गए हुए थे. उनके पास एक किसी जर्मन दोस्त का कॉल आया था और उनका दोस्त एक डाक्यूमेंट्री करना चाहता था. जिसके चलते वो शूटिंग के लिए काठमांडु में गया हुआ था. जब दोनों नेपाल में मिले तो उनके दोस्त ने एक जगह के बारे में बताया जहां बाहर से लोग आकर पार्टीज करते थे. फिर क्या था इस महौल को देखने देव साहब पहुंच गए और उन्होंने देखा कि जवान लड़के-लड़कियां पार्टी कर रही हैं. उस पार्टी में देव आनंद की नज़र एक लड़की पर पड़ी. देखने में वो लड़की बिल्कुल भी फॉर्नर नहीं लग रही थी.
देव आनंद ने एक वेटर को बुलाकर उस लड़की के बारे में पूछा. फिर क्या था अगले दिन वेटर ने उस लड़की की मीटिंग करवा दी. उस लड़की का नाम था जस्बीर. लेकिन वो अपने आप को जेनिस कहती थी. वो लड़ती कनाडा की रहने वाली थी और अपने घर से भाग कर आई थी. जेनिस की कहानी को सुनकर देव आनंद को अपनी नई फिल्म के लिए एक कहानी मिल गई थी. जेनिस के किरदार के लिए देव आनंद ने फिल्म में ज़ीनत अमान को लिया था.