आज सुरैया की बर्थ एनिवर्सरी है, इस खास मौके पर जानिए देवानंद के साथ इनकी लव स्टोरी के बारे में. सुरैयार के लव स्टोरी की शुरूआत 1948 में हुई थी. सुरैया फिल्मों में अपने गीत खुद ही गाती थीं. देवानंद अभी नए-नए आए थे. उन्हें 'विद्या' के लिए साइन किया गया जिसमें सुरैया उनकी हीरोइन थीं. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.
पहले ही दिन दोनों के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. शूटिंग के दौरान देवानंद सुरैया के इतने कायल थे कि उन्होंने सोचा कि काश उस सीन के दौरान कोई उनकी एक तस्वीर क्लिक कर ले. पहली नज़र में ही दोनों को प्यार हो गया था.
इस फिल्म का एक सीन नदी में फिल्माया जाना था. शूटिंग के दौरान नाव पलट गई और सुरैया पानी में गिर गईं. इसके बाद देवानंद ने उन्हें बचाया. यही वो पल था जब दोनों को बेपनाह मोहब्बत हो गई.
देवानंद जब भी सुरैया के घर जाते तो उनके दोस्त सुरैया की नानी को बातों में उलझा लेते और ये लव बर्ड छत पर जाकर क्वालिटी टाइम एक दूसरे के साथ बिताता.
1949 में आई फिल्म 'जीत' में शादी का सीन फिल्माया जाना था यहां पर दोनों ने सोचा कि वो सीन मे असली पंडित को बुलाएंगे और शादी कर लेंगे. ये खबर सुरैया की नानी तक पहुंच गई और वो जबरदस्ती सुरैया को घर ले गईं. दोनों के धर्म अलग होने की वजह से सुरैया की नानी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं और दोनों को अलग होना पड़ा.
इसके बाद तो सुरैया की नानी ने शादी के लिए उस जमाने के मशहूर निर्देशक एम.सादिक़ को चुना जो सुरैया की कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे .लेकिन देव की याद में तड़प रहीं सुरैया किसी भी तरह से शादी के लिए राज़ी नहीं हो रही थीं और इसके बाद घर में वो हुआ जिसने सुरैया को दहला दिया.
हर रोज़ सुरैया को समझाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई करीबी लोग आते. अभिनेत्री नादिरा के पहले पति नक्शब तो सुरैया के सामने क़ुरान ले आए और बोले कि 'इस पर हाथ रखकर कसम खाओ कि देव से शादी नहीं करोगी.' उन्होंने ये भी कहा कि अगर सुरैया ने देव आनंद से शादी की तो देश में दंगे भी हो सकते हैं. ये जान सुरैया बेहद डर गई थीं. लेकिन उनकी हिम्मत तब टूट गई जब उनकी नानी और मामा ने देवानंद को जान से मारने की धमकी दी.
धमकी से घबराई सुरैया ने फिल्म 'नीली' की शूटिंग के दौरान देवानंद से कहा कि वो उनकी मौत की वजह नहीं बनना चाहतीं, इसलिए देव उन्हें भूल जाएं.
यह भी पढ़ें