Devdas की शूटिंग शुरू होते ही फिल्म के प्रोड्यूसर को क्यों जाना पड़ा जेल? ये थी पीछे की कहानी
Devdas Movie Budget: कहते हैं हर फिल्म की सफलता के पीछे बहुत से किस्से छुपे होते हैं. ठीक उसी तरह फिल्म 'देवदास' से जुड़े तमाम ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा.
Devdas Movie: साल 2002 की फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित का वो दिलकश अंदाज, आखिर किसे नहीं याद होगा. ये फिल्म उस दौर की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. 'सिलसिला ये चाहत' गाने में वो ऐश्वर्या का दिया वाला डांस और 'डोला रे डोला' में ऐश्वर्या और माधुरी की खूबसूरत जुगलबंदी का क्रेज आज भी दर्शकों में देखने को मिलता है.
कहते हैं हर फिल्म की सफलता के पीछे बहुत से किस्से छुपे होते हैं. ठीक उसी तरह फिल्म 'देवदास' से जुड़े तमाम ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. ऐसा कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का नाम और कांसेप्ट शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के नॉवल से ही लिया गया था. यह पहली बार था जब भंसाली और शाहरुख की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली थी.
उस समय एक तरफ फिल्म को लेकर सभी स्टार्स की उत्सुकता और मेहनत देखने को मिली. वहीं, दूसरी तरफ फिल्म शूटिंग के पहले ही दिन से विवादों में फसती गई. जी हां, फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही मशहूर प्रोड्यूसर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत शाह की गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले में हुई थी. उस समय उन्होंने 11 फिल्मों में अपना पैसा लगाया था, जिसमें से 'देवदास' भी शामिल थी. पुलिस को उनके खास आदमी से पता चला था कि उन्होंने इन फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगाया है. इसके चलते उन्हें मकोका एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कभी दक्षा के रोल में खूब मिली थी पहचान, जानिए 22 साल बाद कहां है ये टीवी एक्ट्रेस?
इस दौरान भरत के प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म ‘देवदास’ थी, जिसका शूटिंग का प्रतिदिन खर्चा 7 लाख रुपये था. उनकी गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले ‘देवदास’ की शूटिंग कैंसिल हुई. 15 दिनों तक शूटिंग रुकने के चलते भंसाली परेशान थे. फिर भी भरत ने हार नहीं मानी और अपने बच्चों से कहा कि ‘देवदास’ बननी चाहिए. ऐसे में एड़ी चोटी का जोड़ लगा कर भरत ने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कराया. उन्होंने देश के मशहूर वकीलों पर खर्च कर खुद को जेल से रिहा करवाया.
ये भी पढ़ें:- Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक के बाद बेहद बुरे हाल में थीं मलाइका, निराशा से ऐसे खुद को निकाला था बाहर!
भरत की जिद्द के चलते ‘देवदास’ की शूटिंग पूरी हुई, और रिलीज होते वह उस टाइम की सबसे महंगी फिल्म बनी. क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया था. आखिरकार भरत के साथ-साथ सभी स्टार्स संग भंसाली की मेहनत भी रंग लाई.