(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस की कहानी, इन्होंने ही दिया था फिल्मों में पहला KISSING सीन
ख़बरों की मानें तो देविका एक बेहद रईस परिवार से ताल्लुक रखती थीं. कहते हैं कि देविका बचपन से ही बहुत टैलेंटेड थीं और मात्र 9 साल की उम्र में उन्हें इंग्लैंड, पढ़ने के लिए भेज दिया गया था.
बात आज हिंदी फिल्मों की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिनकी बोल्ड अदाओं की चर्चा 2021 में भी की जाती है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की शुरूआती दौर की सबसे मशहूर एक्ट्रेस देविका रानी की जिनका जन्म 30 मार्च 1908 को विशाखापट्नम में हुआ था. ख़बरों की मानें तो देविका एक बेहद रईस परिवार से ताल्लुक रखती थीं. कहते हैं कि देविका बचपन से ही बहुत टैलेंटेड थीं और मात्र 9 साल की उम्र में उन्हें इंग्लैंड, पढ़ने के लिए भेज दिया गया था.
देविका ने लंदन में एक्टिंग और म्यूजिक का कोर्स किया था. बता दें कि बॉलीवुड का पहला ऑनस्क्रीन किस भी देविका रानी ने ही दिया था. यह किस उन्होंने अपनी फिल्म 'कर्मा' (1933) में दिया था. देविका की पहली शादी फिल्ममेकर हिमांशु राय से हुई थी.
बता दें कि देविका रानी और उनके पति ने ही मुंबई के मशहूर बॉम्बे टॉकीज की स्थापना की थी. कहते हैं कि देविका काफी बिंदास किस्म की थीं और अपनी ही एक फिल्म ‘जीवन नैय्या’ के हीरो नज्बुल हसन के साथ भाग गई थीं. बहरहाल, वर्ल्डवॉर 2 के चलते बॉम्बे टॉकीज को ज़बरदस्त घाटा हुआ जिसे उनके पति हिमांशु राय सहन नहीं कर पाए और 1940 में उनकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सन 1945 में देविका ने फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेकर एक रशियन पेंटर से शादी से शादी कर ली थी. सन 1994 में देविका यह दुनिया छोड़ गई थीं, बताते चलें कि उनकी कोई संतान नहीं थी.