Bigg Boss 15 : गुस्से में Devoleena ने काटा Abhijeet Bichukale का हाथ, तो पत्थर उठाकर मारने भागे दादा, हुआ ज़ोरदार हंगामा
Devoleena Abhijeet Bichukale Fight : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले में अब बस दो हफ्ते बाकी हैं. इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले (Bigg Boss 15 Ticket To Finale) टास्क चल रहा है.
![Bigg Boss 15 : गुस्से में Devoleena ने काटा Abhijeet Bichukale का हाथ, तो पत्थर उठाकर मारने भागे दादा, हुआ ज़ोरदार हंगामा Devoleena Bhattacharjee Bites Abhijeet Bichukale hand During Task tejasswi prakash Also Loses Her Temper Bigg Boss 15 : गुस्से में Devoleena ने काटा Abhijeet Bichukale का हाथ, तो पत्थर उठाकर मारने भागे दादा, हुआ ज़ोरदार हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/77fcdc5717e60e65456ad330aefb9fa8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Tickter to Finale: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले में अब बस दो हफ्ते बाकी हैं. इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले (Bigg Boss 15 Ticket To Finale) टास्क चल रहा है जिसे पाने के लिए बचे हुए घरवाले अपनी जान लड़ा रहे हैं, लेकिन टास्क के दौरान ही कुछ ऐसा होगा कि तेजस्वी गुस्से में अपना आपा खो देंगी और बॉल उठाकर अभिजीत को मार देंगी, तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी उनके हाथ पर ज़ोर से काट लेंगी जिसके बाद अभिजीत दादा बुरी तरह भड़क जाएंगे और देवो को पत्थर से मारने भागेंगे.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है जिसमें तीनों के बीच ज़ोरदार घमासान होता दिख रहा है. प्रोमो में दिख रहा है कि तेजस्वी और अभिजीत अपनी-अपनी बास्केट में बॉल भर रहे हैं लेकिन इसी बीच अभिजीत, तेजस्वी की बॉल छीनने लगते हैं. इस छीनाझपटी में तेजा और अभिजीत के बीच धक्का-मुक्की हो जाती है और वो गिर जाती हैं जिसके बाद गुस्से में तमतमाई तेजस्वी, अभिजीत को बॉल खींचकर मार देती हैं.
इसके बाद देवो अभिजीत की बास्केट में से बॉल निकालने की कोशिश करती हैं और इसी कोशिश में वो अभिजीत के हाथ पर काट लेती हैं. देवो के काटने के बाद अभिजीत बुरी तरह भड़क जाते हैं और कहते हैं दरवाज़ा खोलो और इसे बाहर निकालो. इतने के बाद भी अभिजीत का गुस्सा शांत नहीं होता तो वो देवोलीना को पत्थऱ उठाकर मारने भागते हैं. अब तीनों के बीच छिड़ी ये जंग कहां जाकर शांत होगी ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कल यानी 18 जनवरी को अभिजीत के परिवार की वीडियो कॉल से मुलाकात करवाई थी तब देवो ने उनके परिवार से मिलने से मना कर दिया था. देवो ने साफ कहा था कि उन्हें अभिजीत के परिवार से कोई मतलब नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)