Devoleena Bhattacharjee के ऑन कैमरा निकले आंसू, एक्स बॉयफ्रेंड की बात ने टीवी एक्ट्रेस को रुलाया, फैंस बोले- 'Stay Strong'
Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी का कैमरे के सामने आंसू निकल गए. लेडीज वर्सेज जेंटलमेन सीजन 2 में एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र होने पर देवोलीना रो पड़ीं.

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी के ऑन कैमरा आंसू निकल आए. देवोलीना का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के सीजन दो में हिस्सा ले रही हैं. शो के दौरान देवोलीना के एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र छिड़ जाता है जिसके बाद वह अपने आप को संभाल नहीं पाती. देवोलीना की आंखों से आंसू छलक आते हैं. लेडीज वर्सेज जेंटलमेन शो के पहले रिलीज हो चुके एक प्रोमो में भी देवोलीना इमोशनल होती दिख रही थीं लेकिन शो के दौरान कारण नहीं दिखाया गया.
लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के नए प्रोमो में एक बार फिर से देवोलीना के कई रूप देखने को मिलने वाले हैं. देवोलीना एक तरफ पुरुषों की टीम पर भड़कती हुई नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई देंगे. लेडीज वर्सेज जेंटलमेन को एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा होस्ट करते हैं. शो के दौरान रितेश देशमुख ने सवाल किया था कि कितने प्रतिशत लोग मानते हैं कि संबंध बनाने के बाद पुरुष महिलाओं की अधिक तुलना में धोखा देकर गायब हो जाते हैं.
Fasten your seatbelts, for the most THRILLING & ENTERTAINING debate of the year is just 2 days away! 🔥
— Flipkart Video (@FlipkartVideo) October 14, 2021
Watch Ladies Vs Gentlemen Season 2, streaming from 16th October, FREE on your #FlipkartApp.@riteishd @geneliad #LadiesVsGentlemen #OfficialTrailer #FlipkartVideo pic.twitter.com/mjUohAaemK
देवोलीना और जैस्मीन भसीन ने रितेश के इस सवाल पर 50 प्रतिशत का अनुमान लगाया था. वहीं पुरुषों की टीम से टेरेंस लुईस और जय भानुशाली ने 60 प्रतिशत अनुमान लगाया था. इस पर देवोलीना ने कहा कि मेरे लिए तो यह सवाल ही गलत है क्योंकि मुझे लगता है कि लड़के कमिटमेंट देते ही नहीं हैं. देवोलीना ने इसी के साथ कहा कि अगर वह गलती से कमिटमेंट दे भी देते हैं तो उन्हें उसके बाद अपनी जान बचाने की पड़ी रहती है. इसपर टेरेंस ने देवोलीना से सवाल कर लिया कि क्या उन्होनें ऐसा कभी महसूस किया है. देवोलीना ने इसपर हां कहा. देवोलीना ने अपने पूर्व रिलेशनशिप की कहानी बताते हुए कहा कि वह रिश्ते में पांच से छह साल रहीं. फिर अचानक वह रूक गईं और कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं. इसके बाद देवोलीना अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
Hair-free hai toh care-free hai! 😂
— Flipkart Video (@FlipkartVideo) November 2, 2021
Watch as @kkundrra and @KARISHMAK_TANNA debate over men's biggest turn off on this episode of Ladies v/s Gentlemen Season 2, streaming for FREE on your #FlipkartApp.@AshaNegi7 @princenarula88 @riteishd @geneliad pic.twitter.com/hC9ZHei4DR
देवोलीना शो के दौरान काफी कमजोर पड़ गईं. उनकी हालत देखकर होस्ट जेनेलिया डिसूजा भी परेशान दिखीं इसके बाद फैन्स ने देवोलीना पर जमकर प्यार बरसाया है. सोशल मीडिया पर देवोलीना के फैंस उनके लिए प्यार भरे संदेश भेज रहे हैं. फैंस ने उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह भी दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

